
pm modi .

देशभर के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा के तनाव को कम करने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं। इस खास संवाद कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 18 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
पीएम मोदी की परीक्षा पर चर्चा

PM ‘Discussion On Examination’: परीक्षा पे चर्चा के आठवें एडिशन में पीएम नरेंद्र मोदी दसवीं ओर बारहवीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत कर रहे हैं। यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया गया है।
Read More:- Mp cm ghoshna: एमपी के मुखिया ने किया बड़ा ऐलान, अंगदान और देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान
भोपाल में लाइव प्रसारण

राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल और अन्य अधिकारी विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे।प्रदेशभर में इस कार्यक्रम को अधिकतम विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) और सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। स्कूलों में टीवी के अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस पर भी इसे देखा जा सकेगा।
PM की स्टूडेंट्स को सीख
PM ‘Discussion On Examination’: पीएम ने स्टूडेंट्स से कहा- स्टेडियम में दर्शक फोर-सिक्स का शोर करते हैं, लेकिन बल्लेबाज का ध्यान सिर्फ बॉल पर होता है। आपको भी ऐसे ही सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान लगाना चाहिए।इस साल यह इवेंट नए इंटरैक्टिव फॉर्मेट में हो रहा है। इस बार इसमें कई सेलिब्रिटीज भी हिस्सा ले रहे हैं। पूरा इवेंट 8 एपिसोड में बांटा गया है जिसमें अलग-अलग फील्ड की 12 हस्तियां बच्चों के सवालों का जवाब देंगी।
Watch Now:- Bhopal,दिल्ली चुनाव का रिजल्टम.प्र. के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बयान