BHOPAL NEWS: राजधानी भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने की रणनीति तैयार हो गई है। प्लान के तहत झुग्गी में रहने वाले लोगों को PPP यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत पक्का मकान मिलेगा।भोपाल मे स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के तहत नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गईं।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की है. राजधानी भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए इस बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई। नगर निगम ने इस बैठक में प्लान के प्रमुख बिंदु कलेक्टर के सामने रखे।नगर निगम ने भोपाल की झुग्गियों को मार्क करने और सर्वेक्षण कार्य के लिए जिले को 9 कलस्टरों में विभाजित करने की योजना बनाई है। पहले चरण में वल्लभ भवन के आसपास की झुग्गियों का सर्वेक्षण किया जाएगा।
Read more Gujrat: Boat with 700 kg Drugs seized, 8 ‘Iranians’ Arrested

झुग्गियों के निवासियों को PPP मॉडल के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। सुराज अभियान और रिडेंसीफिकेशन नीति के तहत आवासीय परियोजनाओं में मॉल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स और प्राइम डेवलेपमेंट कार्य किए जाएंगे.
भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए पहले चरण का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किए जाने पर सहमति बनी है।

निर्माण कार्य के लिए DPR, डिजाइन, प्लानिंग पॉलिसी, एस्टीमेट और टेंडर की शर्ते और सभी तैयारियां एक हफ्ते के अंदर पूरी की जाएंगी। झुग्गियों के डिमार्केशन और सर्वेक्षण कार्य भी जल्द शुरू कर दिए जाएंगे।कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण, सभी SDM, को निर्देश दिए कि, भोपाल जिले को स्लम फ्री बनाने के लिए विस्तृत योजना तैयार करें और तेजी से कार्यवाही करें।
