पुलिस टीम पर हमला
दरअसल, यह पूरा मामला मेरठ में देर रात मवाना थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां क्राइम ब्रांच और लोकल थाने के सिपाही देर रात गोकशी के आरोपियों को पकड़ने पहुंचे थे। लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। और लाठी-डंडे से सिपाहियों को जमकर पीटा।

सिपाही के उतारे कपड़े
इस दौरान दबंगों ने एक सिपाही के कपड़े तक उतार लिए गए। उसकी पिस्टल छीन कर मारपीट की। उधर, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया। देर रात कई थानों की फोर्स गांव पहुंची और सिपाही को भीड़ से छुड़वाया।
Meerut Police Attack: 3 आरोपी हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने अब्दुल कादिर और उसके भाई तलहा सहित रिश्तेदार गुलाब को हिरासत में लिया। दबंगों के पास से एक 32 बोर की पिस्टल और हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ली है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं घायल सिपाहियों का इलाज जारी है।


परिजनों ने लगाए आरोप
इस मामले को लेकर आरोपियों के परिजनों ने कहा- बिना वर्दी के पुलिसकर्मी गांव पहुंचे थे। आरोपी गुलाब की बहन समरीन ने थाने पहुंचकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। समरीन का कहना है कि उनके भाई सहित अन्य युवकों को जबरन उठाकर थाने ले आए। उन्होंने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए जांच की मांग की है।
SSP का बयान
Meerut Police Attack: SSP डॉ. विपिन ताड़ा ने कहा-
घटना गंभीर है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। तीन दबंगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके परिजनों ने पुलिस के साथ मारपीट की। मामले को लेकर अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
