PhonePe Diwali Offer 2025: दिवाली का त्योहार जल्द ही आने वाला है, इस त्योहार को लोग बेहद धूमधाम से मनाते है, पटाखे फोड़ते हैं, ऐसे में हर साल दिवाली के समय कई हादसे की खबरें सामने आती हैं। इसी को देखते हुए इस बार Phone Pay यूजर्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आया।
क्या है तोहफा?
Phone Pay ने इस बार पटाखो से हुए हदासो कें लिए फायरक्रैकर इंश्योरेंस लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 11 रुपये रखी गई है। इस बीमा प्लान से पॉलिसीधारक को पटाखों से हुए हादसे पर 25000 रुपये तक का कवर मिलेगा।
खास बात यह है कि इस पॉलिस को लेने वाले बस को ही नहीं बल्कि उसकी पत्नी और दो बच्चो भी शामिल हैं।

11 दिन की होगी वैधता…
Phone Pay का यह बीमा प्लान दिवाली सीजन के लिए ही खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसकी वैधता 11 दिन की होगी। यानी अगर इस दौरान कोई हादसा होता है, तभी बीमा का लाभ मिलेगा।
हॉस्पिटल में भर्ती या डे-केयर इलाज भी शामिल…
अगर कोई पटाखे जलाते समय घायल हो जाता है, और उसे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े और इलाज 24 घंटे से ज्यादा तक चलता है, तो पूरा खर्च इस बीमा में शामिल होगा। इतना ही नहीं, अगर 24 घंटे से कम का इलाज यानी डे- केयर ट्रीममेंट और आकस्मिक मृत्यु जैसी परिस्थितियां कवर होंगी। अगर मरीज की जान जाती है तो उसके परिवार को बीमा की राशि दी जाएगी।

बीमा खरीदना बेहद आसान…
इस बीमा को लेने के लिए किसी एजेंट या दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है।
1. बस PhonePe ऐप खोलें।
2. उसमें Insurance सेक्शन पर जाएं।
3. Firecracker Insurance का विकल्प चुनें।
4. अपनी जानकारी भरकर ₹11 का पेमेंट करें।
कुछ ही मिनटों में पॉलिसी एक्टिव हो जाएगी। अगर बीमा 12 अक्टूबर से पहले लिया गया है तो यह दिवाली की पूरी छुट्टियों तक मान्य रहेगा। 12 अक्टूबर के बाद खरीदने पर, खरीदारी की तारीख से 11 दिन तक यह मान्य रहेगा।
