Contents
चहेते विदेशी प्रजाति के वन्यजीव को रखना अवैध
Pet Exotic: वन्यप्राणी का पूरा डेटा रहेगा दर्ज जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों का रजिस्ट्रेशन जरूरी, वन विभाग की साइट लिंक में डाली 6 हजार 600 प्राणियों की लिस्ट
Pet Exotic: 6 हजार 600 प्राणियों की लिस्ट
31 अगस्त के बाद यदि आपने अपने चहेते विदेशी प्रजाति के वन्यजीव-पक्षी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो उसे रखना गैर कानूनी हो जाएगा। इसके लिए वन्यप्राणी के पालक को विभाग की वेबसाइट में फार्म के साथ एक सूची भी दी गई है, जिसमें 6 हजार 600 जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों के नाम है। इनमें सबसे ज्यादा प्रजातियां बर्डस की बताई जा रही है।
वन विभाग करेगा निगरानी
वन्यप्राणी पालक अपने चहेते एनिमल-बर्डस का रजिस्ट्रेशन संबंधी पूरी जानकारी परिवेश 2.0 पोर्टल में भरेंगे। जानकारी भरने के बाद यह फार्म पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ के पास पहुंचेंगे और पीसीसीएफ संबंधित जिले के डीएफओ उक्त प्रजातियों के वेरीफिकेशन रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ उक्त पालक को रजिस्ट्रेशन नंबर देंगे।
Read More- Wi Squad For T-20 Wc: टी 20 वर्ल्डकप के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, जानिए पूरी लिस्ट
इसके प्रति जागरुकता को लेकर जल्द ही वन विभाग संभागस्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। परिवेश 2.0 पोर्टल वन्यप्राणी का पूरा डेटा दर्ज रहेगा। इसमें पालक को रजिस्ट्रेशन के लिए वन्यप्राणी-बर्डस इसलिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।
Pet Exoticविदेश से आने वाली वाइल्ड प्रजातियों के वन्यजीव-बर्डस के लिए कोई नियम नहीं था। ऐसे में खुले में इनका व्यापार मार्केट में हो रहा है। लिहाजा इनके गैर कानूनी व्यापार और तस्करी को रोकने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही विदेशी वाइल्ड प्रजातियों का डेटा भी संग्रहित हो जाएगा। उनकी जन्म-मृत्यु की जानकारी ट्रांसफर एवं प्रजनन संबंधी जानकारी भी दर्ज करना होगा।
Read More- Dinesh Karthik: धोनी से पहले इस प्लेयर ने लिया संन्यास, विराट ने लगाया गले
प्रति आवेदन 1 हजार शुल्क
Pet Exotic Species : इसके लिए प्रति आवेदन 1 हजार शुल्क परिवेश 2.0 पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक मार्च से शुरू कर दिया गया है, जिसकी समय-सीमा 31 अगस्त 2024 रखी गई है। इसके लिए प्रत्येक आवेदन के साथ पंजीयन के लिए 1 हजार रुपए शुल्क निर्धारित है, जिसे मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति के खाते में जमा करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए आए 5 आवेदन
परिवेश 2.0 पोर्टल पर मध्य प्रदेश से रजिस्ट्रेशन के लिए अब तक Pet Exotic Species 5 रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं। इनमें से भोपाल के 4 और इंदौर से 1 आवेदन पीसीसीएफ को मिला है।