
MLA Komleshwar Dodiya News: खबर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले है जहां सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका नाम अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई के दौरान चर्चा का विषय बना है। दरअसल, मंगलवार को विधायक ने छावनी झोड़िया के पास एक परमिट वाली शराब की गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी जावरा से केलकच्छ जा रही थी, लेकिन बावजूद इसके विधायक ने गाड़ी को रोकने का कदम उठाया।
पिट गए विधायक जी!

विधायक के मुताबिक, गाड़ी रोकने पर ड्राइवर ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद विधायक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए शिवगढ़ अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस जांच में जुटी
MLA Komleshwar Dodiya News: इस घटना के बाद रतलाम के सीएसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।