
छत्तीसगढ़ के अचानकमार में मिली लोकेशन
Pench Tiger Reserve:मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से करीब चार सौ किलोमीटर का सफर तय कर एक बाघिन छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व जा पहुंची. जब वन विभाग ने जीपीएस, कैमरे व अन्य तकनीकों से जांच की तो उनके होश उड़ गए.
Pench Tiger Reserve:मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ पहुंची बाघिन
Pench Tiger Reserve:मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से बाघिन 400 किलोमीटर का सफर तय कर छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व जा पहुंची. जब वन विभाग ने जीपीएस, कैमरे से उसको ट्रेक किया तो उनके होश उड़ गए और वो हैरान है कि बाघिन ने आखिरकार इतना लंबा सफर तय कैसे कर लियाय
Pench Tiger Reserve:2022 में आखिरी बार दिखी थी बाघिन
पेंच टाईगर रिजर्व के प्रबंधन के मुताबिक मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में 2022 के अखिल भारतीय बाघ आंकलन के दौरान, कर्माझिरी और घाटकोहका परिक्षेत्र में लगे कैमरों में कैप्चर हुई एक बाघिन, वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के अचानकमार टाइगर रिजर्व में पाई गई है.
Pench Tiger Reserve:वन्यजीव प्रेमियों में हैरानी
टाइगर रिजर्व में 2023 शीत ऋतु के पूर्व से ही देखी जा रही है. यह खबर सभी वन्यजीव प्रेमियों के हैरानी के साथ हर्ष भी हैं, क्योंकि बाघिन लगभग 400 किमी से अधिक की दूरी तय कर अपने नए आवास में गई है.
Pench Tiger Reserve:पेंच टाइगर रिजर्व में 100 के पार बाघ
पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 100 से ऊपर हो गई है. टाइगर रिजर्व का क्षेत्र बढ़ाने के लिए प्रबंधन लगातार प्रयास भी कर रहा है. जंगल में इलाका छोटा होने की वजह से टाइगर अपनी टेरिटरी बढ़ाते हैं. इसी के चलते अधिकतर टाइगर अपने रिजर्व क्षेत्र से बाहर आ जाते हैं. लेकिन यह पहली बार हुआ है कि करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय कर बाघिन ने अपना नया ठिकाना तलाश लिया है.