jeetu patwari statement: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक भी मौजूद रहे।
jeetu patwari statement: पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना
पटवारी ने कहा- धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का वीडियो चला रहे है। वीडियो में धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूलों में अच्छे खाने की बात कही है। दूसरी एक वीडियो चलाई जिसे ग्वालियर के स्कूल के होने की बताई। वीडियो में बच्चों के खाने में मेंढक निकला है। जो आपने ये वीडियो देखा इसे राहुल गांधी ने सबके सामने रख कर वास्तविकता दिखाई है।
READ MORE :chhatarpur farmers protest: छतरपुर में खाद की कमी, किसानों ने किया प्रदर्शन
jeetu patwari statement: MP के बच्चे देश में कुपोषण में नंबर वन
जीतू पटवारी ने कहा, कि देश के शिक्षा मंत्री कह रहे हैं बच्चों को ड्राई फ्रूट्स दो, दूध , बावजूद इसके स्थिति आपके सामने है। आज 37 हजार करोड़ रुपये स्कूल शिक्षा का बजट और बच्चे करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। इसमें मिड डे मील की योजना में 12 रुपये बच्चों को मिल रहे और यहां हर दिन एक एक गाय पर 40 रुपये खर्च हो रहे हैं, दोनों ही कुपोषित है। इनके पास चीता को छोड़ने और देख-रेख करने का टाइम है, पैसा है, बच्चों के लिए नहीं है। एमपी के बच्चे देश में कुपोषण पर नंबर वन पर है।
Read More-Increase in guideline rates of land: जमीन की गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी पर CM साय ने लिया संज्ञान
किसानों को प्याज के दाम ना मिलने पर बोले जीतू पटवारी
किसानों को प्याज का उचित दाम नही मिल रहा है किसान परेशान है जिसको लेकर पटवारी ने कहा, कि मुख्यमंत्री 34 करोड़ रु विदेश यात्रा में खर्च करते हो वह मध्य प्रदेश का क्या भला करेंगे
