PCB Latest News: पिछले कई साल से पाकिस्तान की टीम ना ही ICC के इवेंट में कुछ अच्छा कर पा रही है और ना ही कोई सीरीज में। पिछले कई साल से पाकिस्तान की टीम का डाउन फॉल ज्यादा ही बढ़ गया है। ये टीम ज़िम्बावे, यूएसए, आयरलैंड, न्यूजीलैंड C टीम से हार रही है। पाकिस्तान की टीम कोई भी छोटी टीम के साथ सीरीज खेलने जाती है तो अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ जाती है। फिर भी हार जाती है।
Contents
वर्ल्ड कप में पाक का प्रदर्शन
इसके बाद ICC टूर्नामेंट की बात करें तो ये टीम पिछले 3 वनडे वर्ल्डकप में 1 बार भी सेमीफाइनल नहीं खेली है। इसके अलावा इस साल हुए टी20 वर्ल्डकप 2024 में इस टीम का प्रदर्शन तो बेहद खराब रहा। इसके अलावा इस वर्ल्डकप में पाक को यूएसए से हार का सामना करना पड़ा। इसको देख विश्व में हर कोई इस टीम पर हस रहा था। अपने आपको शेर कहने वाली टीम इस वर्ल्डकप में पूरी तरह ढेर हो गई।
PCB Latest News: PCB ने लिया बड़ा फैसला
पाकिस्तानी टीम की ये हालत देख कर उनके बोर्ड ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। साथ ही मोहसिन नकवी ने यह भी साफ कर दिया कि अनुशासन और नियमों को तोड़ने वालों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा पीसीबी चीफ ने सभी खिलाड़ियों को ग्रुपिंग को लेकर भी कड़ी चेतावनी दी है। बतादें पीसीबी ने ये आदेश और सुझाव 2024 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन को देखकर किए हैं।
Read More- Ind VS Sl Odi Series 2024: श्रीलंका के खिलाफ वनडे में रोहित नहीं होंगे कप्तान?जानिए पूरी खबर
PCB Latest News: नकवी का बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक बयान में मोहसिन नकवी ने कहा, “अनुशासन पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अनुशासन का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति होगी।” टीम के अंदर एकता और सर्वसम्मति होनी जरुरी है। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा की टीम को बांटना या ग्रुपिंग करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
गैरी कर्स्टन को मिली फूल पावर
बतादें बोर्ड ने साथ ही ये भी कंफर्म कर दिया है कि कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी टीम सेलेक्शन में शामिल होंगे। नकवी ने कहा, “गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी पूरी तरह से सशक्त हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को खुली छूट दी गई है। मुझे उम्मीद है कि दोनों सर्वोत्तम परिणाम देंगे।”