PBKS vs CSK Today Match: IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से पंजाब के होमग्राउंड मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। यह मैच 8 अप्रैल यानि की आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएंगा।
Read More: MI vs RCB Virat Kohli: 10 साल बाद RCB ने MI को चटाई धूल, विराट ने बनाया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि, इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे।
PBKS vs CSK Today Match: इस सीजन दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी..
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें पहला मुकाबला मुंबई से हुआ और टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी, लेकिन बाकी 3 मैचों में चेन्नई का बल्ला कमजोर रहा और 3 मैचों में करारी हार मिली। वहीं पंजाब टीम ने अब तक 3 मैच खेले, जिसमें से 2 में शानदार जीत दर्ज की तो वहीं 1 में हार मिली। सीएसके फिलहाल आईपीएल लीडरबोर्ड में नौवें नंबर पर है, तो वहीं पंजाब चौथे नंबर पर है, इस रिकॉर्ड से पंजाब टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड..
आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स दोनों के बीच 31 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 17 मैचों में चेन्नई ने बाजी मारी तो वहीं 14 मैचों मे पंजाब ने जीत दर्ज की है, पंजाब की टीम लगातार अपना रिकॉर्ड सुधार रही है। पंजाब किंग्स उस लय को बरकरार रखना चाहेंगे और घर पर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे। वहीं CSK की नजर जीत पर होगी वो अपना एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आएगी।

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के स्क्वॉड..
चेन्नई सुपरकिंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्दार्थ।
पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, निहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्युसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य और अजमतुल्लाह उमरजई।
