
jitu patwari.
PATWARI CAME OUT: शिवराज और मोहन यादव को दिया चैलेंज

PATWARI CAME OUT: मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी अनूपपुर जिले के दौरे पर हैं.जीतू पटवारी ने दौर के पहले दिन की शुरूआत जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक से करते हुए मं नर्मदा की पूजा कर आशीर्वाद लिया.
3 फुट हाथी के नीचे से निकले पटवारी
यहां जीतू पटवारी ने तीन फुट की हाथी के प्रतिमा के नीचे से निकलते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव को चुनौती दी है. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए शिवराज सिंह चौहान तथा डॉ. मोहन यादव पर तंज सकते हुए कहा कि, “मैं पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूं, ‘अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं!’
जीतू पटवारी ने ‘X’ हैंडल पर लिखा

Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
जाने क्या है मान्यता
PATWARI CAME OUT मां नर्मदा का जहां से उद्गम हुआ है, वहां एक कुंड बना है और नर्मदा मैया का मंदिर बना हुआ है. वहीं, पास एक छोटा सा गज भी मौजूद है. जिसके बारे में एक खास मान्यता है. कहा जाता है कि इस गज के पैरों के बीच से जो निकल जाता है वह पाप मुक्त होता है और जो नहीं निकल पाता है वह पापी होता है.