पटना में रफ्तार का कहर
इस घटना में 5 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। जिनका इलाज जारी है। पूरी घटना इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें यह साफ दिख रहा है कि किस तरह एक कार अचानक रॉन्ग साइड से घुसते हुए राहगीरों को चीरती चली गई।

Patna hit and run Case: पैदल चल रहे लोगों को उड़ाया
सड़क किनारे लोग आराम से चल रहे थे। एक कुत्ता भी सड़क पर लेट कर आराम कर रहा था। तभी अचानक करीब 60 से 70 की गति से आ रही एक कार रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में घुसती है और पैदल चल रहे लोगों को उड़ा देती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग दूर तक जा गिरे।
गाड़ी के नीचे फंसा व्यक्ति
वहीं कार के नीचे एक व्यक्ति फंस जाता है। लेकिन चालक गाड़ी रोकता नहीं, बल्कि उसे खींचते हुए आगे बढ़ जाता है। हादसे के बाद आसपास के लोग कार को रोकने की कोशिश करते दिखाई नजर आते हैं। कई लोग गाड़ी पर डंडे भी बरसाते है, पर चालक फरार हो जाता है। घटना के बाद लोगों ने घायल व्यक्तियों को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। बुजुर्ग चांसी राय की हालत गंभीर थी और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
चालक की तलाश जारी
Patna hit and run Case: सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं CCTV से पता चला की आरोपी मरीन ड्राइव की तरफ भागा है। उसी के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
बिगड़ैल रईसजादे और बेलगाम स्पीड: वडोदरा हिट एंड रन केस से पुणे पोर्शे कांड तक, कब बदलेगा सिस्टम?
hit and run case india अमीरों के शौक में 1 ज़िंदगी तबाह, तो कई घायल – ये हादसा हुआ था 13 मार्च को वडोदरा में जहां एक अमीर बाप की बिगड़ी संतान ने नशे में अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से 8 लोगों को रौंद दिया जिसमे एक महिला की मौके पर मौत हो गई तो कई घायल हुए ओर नशा इतना दिमाग पर चढ़ा था की गाड़ी से उतरते ही नाटक शुरू कर दिया वो भी डाइअलॉग ऐसे की नाबावी सर पर भी थी।
Another Round बोलके चिल्लाना तो कभी किसी लड़की का नाम लेकर पुकारना और जब न कुछ समझ आया तो ॐ नमः शिवाय बोलना शुरू कर देना हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ तो लिया लेकिन सजा क्या मिलेगी वो देखना अभी बाकी हैं चुकीं अमीरों की गाड़ी के नीचे गरीबी दब जाती हैं इस तरह के हादसे हम पहले भी देखे हैं पूरी खबर…
