Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में मुश्किलें आ रही है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने कमिंस की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है।
पिता बनने वाले है कमिंस
बैली ने बताया, पैट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके लिए वह अभी ब्रेक पर हैं। उनके टखने में हल्की चोट भी है। अगले सप्ताह उनका स्कैन होगा, जिसके बाद उनकी चोट की स्थिति का पता चलेगा। और रही बात चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की तो उन्होंने कहा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होगी जो 9 मार्च तक चलेगी।
Read More: ICC Test Ranking: ऋषभ पंत ने फिर किया धमाका, टॉप 10 में आए पंत
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में हाल ही में भारत के खिलाफ 3-1 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से जीती थी। कमिंस BGT में टीम के टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 2023 में अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप भी जिताया था।
Pat Cummins: इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 22 फरवरी को होगा। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ग्रुप-2 में है।
