Paresh Rawal 70th Birthaday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर परेश रावल का 70वां जन्मदिन आज है, जो कि अपनी दमदार अदाकारी और ‘बाबूराव’ के किरदार से काफी मशहूर है। लेकिन इन दिनों वो हेरा फेरी 3 फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिस किरदार ने लोगों का काफी दिल जीता और जिस किरदार से उन्हें जगह – जगह पहचान मिली आज वो उसी किरदार से पीछा छूड़ा रहें हैं, उन्होंने फिल्म हेरा फेरी 3 में बाबूराव के रोल को करने से मना कर दिया है, जिसके बाद से ही वो विवादों में घिरे हुए हैं।
Read More: Akshay on Paresh Rawal Exit: परेश रावल के ‘Hera Pheri 3’ फिल्म छोड़ने पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी…
आपको बता दें कि, परेश रावल का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता बिजनेसमैन थे, परेश को बचपन से ही थिएटर में गहरी दिलचस्पी थी। स्कूल के दिनों से ही वे नाटकों में भाग लेते थे और 15 साल की उम्र में पहली बार उन्हें एक नाटक में अभिनय का मौका मिला।

थिएटर के दौरान मिली जीवनसाथी..
थिएटर के दिनों में ही परेश की मुलाकात अभिनेत्री स्वरूप संपत से हुई। 1975 में कॉलेज के समय स्वरूप ने परेश की एक स्टेज परफॉर्मेंस देखी और उनकी फैन बन गईं। शो खत्म होते ही उन्होंने बैकस्टेज जाकर परेश से मुलाकात की और वहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई।

पहली नजर में प्यार, 12 साल बाद शादी…
परेश रावल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने स्वरूप को पहली नजर में देखकर ही शादी का फैसला कर लिया था। उन्होंने स्वरूप से कहा था कि – ‘पहली बार स्वरूप को देखते ही उन पर फिदा हो गया था। जब यह बात अपने दोस्त महेंद्र जोशी को बताई तो उसने कहा कि तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है उसके बॉस की बेटी है। मैंने कहा कि किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ शादी करूंगा।’

उन्होंने आगे बताया कि – ‘मैंने स्वरुप को 1975 में प्रपोज किया, और पहली मुलाकात के कुछ महिने बाद ही उन्होंने स्वरुप से कहा मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। लेकिन ये मत कहना कि पहले एक – दूसरे को जानते हैं, फिर आगे बढ़ते है, क्योकि मरते दम तक कोई किसी को नहीं जान पाता इसलिए मेरे साथ ये वाली बातें मत करना।’
12 साल के रिश्ते के बाद, 1987 में उन्होंने मुंबई के लक्ष्मीनारायण मंदिर में एक पेड़ के नीचे सात फेरे लिए। इस शादी में सिर्फ 9 पंडित थे और कोई मंडप नहीं था। उनके दो बेटे हैं – आदित्य और अनिरुद्ध।
फिल्मी करियर की शुरुआत…
परेश रावल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1982 की गुजराती फिल्म ‘नसीब नी बलिहारी’ से की। बॉलीवुड में उन्होंने 1984 में केतन मेहता की फिल्म ‘होली’ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने हिंदी, मराठी और तेलुगु सिनेमा में भी शानदार अभिनय किया।

‘बाबूराव’ से मिली सबसे ज्यादा लोकप्रियता..
प्रियदर्शन की फिल्म ‘हेरा फेरी’ में ‘बाबूराव गणपत राव आपटे’ का किरदार परेश रावल के करियर का मील का पत्थर साबित हुआ। इस भूमिका ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। लेकिन अब यही किरदार उनके लिए एक बोझ बन चुका है।
राजनीति में भी आजमाया हाथ..
2014 में परेश रावल ने राजनीति में कदम रखा और अहमदाबाद ईस्ट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। परेश ने कहा था कि उन्हें यकीन था कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, इसलिए वह राजनीति में आए।

परेश रावल की फेमस फिल्में…
परेश रावल सबसे लोकप्रिय और वाणिज्यिक सफल फिल्मों में क्षणाशन (1991), मनी (199 3), मनी मनी (1995), गोविंदा गोविंदा (1994), रिक्शावुडू (1995), बावागरु बागुनारा (1998), शंकर दादा एमबीबीएस (2004), और टीन मार (2011) 2012 में आयी फिल्म ओह माई गॉड, वर्ष 2018 में राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू ,वेलकम बैक, फरारी की सवारी, रेडी, अतिथि तुम कब जाओगे?, मेरे बाप पहले आप, भूल भुलैया, मालामाल वीकल, भागम भाग, हंगामा, फिर हेरा फेरी इत्यादि।
240 से ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय…
अपने चार दशक के करियर में परेश रावल ने करीब 240 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने गंभीर, कॉमिक, निगेटिव हर तरह के किरदारों में जान डाली है। चाहे ‘सिर्फ तुम’ का खलनायक हो या ‘OMG’ का गहराई भरा किरदार – परेश रावल हर बार दर्शकों को चौंकाते रहे हैं।


एक्टर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं…
सुनील शेट्टी ने दी बधाई…
To the man… Who is a powerhouse of both Wit & Wisdom and an even more wonderful human being.
Happy happy birthday Pareshji. Much love and respect always. @SirPareshRawal pic.twitter.com/KRDP0kSCql
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 30, 2025
रितेश देशमुख ने दी बधाई..
Happy Birthday @SirPareshRawal Bhai, may you continue to enthrall us with your brilliance. Have a stupendous day and a fabulous year ahead. pic.twitter.com/SjqucsfvZY
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 30, 2025
सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, पूर्व लोकसभा सांसद एवं #पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित आदरणीय श्री @SirPareshRawal (बाबू भैया) जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।💐💐🎂🎂#HBDPareshRawal pic.twitter.com/zGG6d8k8rK
— आलोक तिवारी (@AlokTiwari9335) May 30, 2025
