Paras and Karan Meet Premanand Ji: टीवी इंडस्ट्री के दो चर्चित कलाकार, बिग बॉस 13 के फेम पारस छाबड़ा और करण खंडेलवाल, हाल ही में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे। इस मुलाकात में दोनों ने अपनी पर्सनल और मानसिक परेशानियों को गुरुजी के समक्ष रखा और उनसे मार्गदर्शन मांगा।
Read More: Kuldeep Engagement Photos Deleted: कुलदीप ने शेयर की थी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें, किया डिलीट!
“मैं सोचता था मुझे कैंसर है, लेकिन राधा नाम ने मुझे बचा लिया” – पारस छाबड़ा
रियलिटी शोज ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘बिग बॉस’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले पारस छाबड़ा ने खुलासा किया कि वे तीन-चार साल तक गंभीर डिप्रेशन में रहे।
उन्होंने बताया –
“मैंने आपकी सलाह मानी और राधा रानी का नाम जपना शुरू किया। मेरी मां भी आपके प्रवचनों को सुनने के बाद वृंदावन चली गईं। जब मैंने अपने जीवन में कुछ नाम कमाना शुरू किया और कमाई करने लगा, तो मैंने भी वृंदावन में एक घर खरीद लिया। ”
उन्होंने यह भी बताया कि –
“आध्यात्मिक होने से पहले मैं चिंता और अवसाद से बहुत परेशान था। मैं तीन-चार साल तक घर से बाहर नहीं निकला। मुझे पूरा यकीन था कि मैं मरने वाला हूं। मुझे लगता था कि मुझे कैंसर है। मैं बहुत ज्यादा सोचता था और नकारात्मक विचारों से घिरा रहता था। लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हूं।”
“लोग कहते हैं मुझ पर काला जादू हुआ है” – करण खंडेलवाल
टीवी शो ‘रंजू की बेटियां’ में नजर आए करण खंडेलवाल ने गुरुजी के सामने अपनी मुश्किलें रखीं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का मानना है कि वे काले जादू के प्रभाव में हैं।
“काला जादू जैसी कोई चीज नहीं होती” – गुरु प्रेमानंद जी
गुरु प्रेमानंद जी ने करण का जबाव देते हुए कहा कि-
“तुम्हारे ऊपर कोई काला जादू नहीं हुआ है। अगर हुआ होता, तो तुम यहां तक नहीं पहुंच पाते। काला जादू, भूत-प्रेत जैसी चीजें नहीं होतीं। कोई तुम्हें डरा या ठग रहा है। खाली मत बैठो, ‘राधा नाम’ का जाप करो, सब ठीक होगा।”
“सच्चा अध्यात्म भय नहीं, शांति देता है” – महाराज जी
गुरुजी ने दोनों कलाकारों को जीवन में ध्यान, नाम-स्मरण और आध्यात्मिक संतुलन बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच को केवल सकारात्मक ऊर्जा और साधना से बदला जा सकता है।

कौन हैं पारस छाबड़ा और करण?
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा एक भारतीय मॉडल, टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं जिन्हें 2012 में एमटीवी स्प्लिट्सविला 5 जीतने और रियलिटी शो बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट रहें। ‘स्प्लिट्सविला 5’ और ‘बिग बॉस 13’ से लोकप्रिय हुए। वे एक मॉडल और अभिनेता हैं।
करण खंडेलवाल
टीवी शो ‘रंजू की बेटियां’ और अन्य धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपने करियर में आ रही रुकावटों को लेकर चिंता जताई थी।


