Sidharth Jhanvi Mahakal Visit: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जानी – मानी एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ जल्द बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है, फिल्म रिलीज के पहले दोनों सेलेब्रिटी भगवान महाकाल का आर्शीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे हैं।
दोंनो की सादगी और भक्ति से भरी तस्वीरें वायरल…
फिल्म रिलीज होने के पहले दोनों 23 अगस्त को भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। नंदी हॉल में बैठकर दोनों ने पूजा – अर्चना की, दोनों ने गर्भगृह के दहलीज पर माथा टेका। नंदी महाराज के कानों में अपनी मनोकामनाएं मांगी। जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहीं हैं।
#JanhviKapoor with #SidharthMalhotra as they visits temple in Ujjain 🧡 pic.twitter.com/yzCvkPivAP
— Janhvi Kapoor Universe (@JanhviKUniverse) August 23, 2025

सादगी से भरा जान्हवी का लुक…
जान्हवी कपूर ने पीच कलर की साड़ी पहन रखी है, और बेहद सुंदर कानों में झुमके पहने रखे हैं, और माथे पे लगा तिलक उनके चेहरे की सुंदरता बढ़ा रहा है। उनकी सादगी देखते बनती है। वो बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।
#JanhviKapoor with #SidharthMalhotra as they return from Ujjain 🧡 pic.twitter.com/Ygdn8dj488
— Janhvi Kapoor Universe (@JanhviKUniverse) August 23, 2025
वहीं एक्टर सिद्धार्थ कुर्ता पैजामा पहने हुए है, माथे पर तिलक लगाए हुए भगवान के दर्शन किए और नंदी महाराज से मनोकामनाएं मांगी।

फिल्म ‘परम सुंदरी’ की सफलता के लिए महाकाल से मांगा आशीर्वाद
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले दोनों कलाकारों ने उज्जैन स्थित भगवान महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और फिल्म की सफलता की कामना की।

फिल्म की टीम लगातार अलग-अलग शहरों में जाकर प्रमोशन कर रही है। इसी क्रम में सिद्धार्थ और जान्हवी ने दर्शकों से मिलने और अपनी फिल्म को लेकर उत्साह साझा किया। दोनों सितारों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उनकी इस नई प्रस्तुति को खूब पसंद करेंगे।

