Parag Share Emotional Post: 42 वर्षीय एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 27 जून को अचानक मौत हो जाने से इंडस्ट्री समेत उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। सभी उनकी मौत से हैरान है, उनके निधन को लगभग एक हफ्ते हो गए। उनकी मौत के एक हफ्ते बाद पति पराग त्यागी ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेफाली की तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक नोट शेयर किया है।
Read More: Pooja Ghai on Shefali death: शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर दोस्त पूजा ने किया चौकाने वाला खुलासा!
पत्नी शेफाली की मौत के बाद पराग का पहला पोस्ट…
पराग ने शेफाली की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की और लिखा कि-
“शेफाली, मेरी परी – हमेशा याद की जाने वाली ‘कांटा लगा’ – दिखने में जितनी थीं उससे कहीं ज्यादा थीं। वो आग थीं जो शालीनता में लिपटी थी। तेज, फोकस्ड और बेहद मेहनती। एक ऐसी महिला जिसने इरादे से जीना चुना। अपने करियर, दिमाग, शरीर और आत्मा को चुपचाप मजबूती से संवारा।”
उन्होने आगे लिखा कि –
“लेकिन उनके सारे खिताबों और कामयाबी से ऊपर, शेफाली प्यार का सबसे निस्वार्थ रूप थीं। वो सबकी मां थीं – हमेशा दूसरों को पहले रखती थीं, सिर्फ अपनी मौजूदगी से सुकून देती थीं। एक उदार बेटी। प्यारी और देखभाल करने वाली पत्नी और सिम्बा की बेहतरीन मां। रक्षक और मार्गदर्शक बहन और मासी। एक सच्ची दोस्त जो अपने लोगों के लिए डटी रहती थी, हिम्मत और दया के साथ।”
पराग ने आगे लिखा कि-
“गम के शोर में अफवाहें फैलना आसान है, लेकिन शेफाली को उनकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए। जिस तरह उन्होंने लोगों को महसूस कराया। जो खुशी उन्होंने बांटी। जिन जिंदगियों को उन्होंने ऊपर उठाया।”
View this post on Instagram
“मैं एक दुआ के साथ शुरू कर रहा हूं – यह जगह सिर्फ प्यार से भरी हो। ऐसी यादों से जो दिल को सुकून दें। कहानियों से जो उनकी आत्मा को जिंदा रखें। यही उनकी विरासत हो एक ऐसी आत्मा जो कभी नहीं भुलाई जाएगी।”
शेफाली के मौत के बाद एक्स हसबैंड ने भी शेयर किया था भावुक पोस्ट…
हरमीत ने लिखा इमोशनल पोस्ट, जताई संवेदना…
शेफाली के निधन पर हरमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा,
“मैं बिल्कुल टूट गया हूं और अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं। हमने साथ कुछ बेहद खूबसूरत पल बिताए हैं, जो हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।”
हरमीत ने शेफाली के माता-पिता, पति पराग त्यागी और बहन शिवानी के प्रति भी संवेदना प्रकट की और लिखा कि विदेश में होने के कारण उनका दुख और भी बढ़ गया है।

बांग्लादेश से साथ लौटे थे प्राइवेट प्लेन शेफाली और अमर – हरमीत
एक इंटरव्यू में हरमीत सिंह ने विक्की लालवानी से बातचीत में बताया कि कुछ साल पहले वे एक शो के लिए बांग्लादेश गए थे, जहां शेफाली और सनी लियोनी भी मौजूद थीं। वापसी में तीनों एक ही प्राइवेट प्लेन में थे और हरमीत व शेफाली साथ में बैठे थे। उन्होंने बताया,
“हमारी लंबी बातचीत हुई थी। उस पल में पुराने रिश्ते की गरिमा और सम्मान बना रहा।”
तलाक के बाद भी रही दोस्ती और सम्मान…
हरमीत ने कहा कि तलाक के बाद भी दोनों एक-दूसरे से सम्मानपूर्वक मिलते थे। वे बोले,
“शादी टूटने के बावजूद हम जब भी किसी पार्टी या इवेंट में मिलते, एक-दूसरे का दिल से स्वागत करते थे। शेफाली का यूं अचानक चले जाना बेहद दुखद है।”
पहली शादी शेफाली की हरमीत सिंह से हुई थी शादी…
शेफाली ने 2004 में मीत ब्रदर्स के म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद शेफाली ने 4 साल पराग त्यागी को डेट करने के बाद 2015 में दूसरी शादी की।


