Pant Mimics Gavaskar Commentary: Indian Premier League 2025 की तैयारियों के बीच ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सुनील गावस्कर की नकल कर रहे हैं।
दरअसल, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे, जिसे देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनिल गावस्कर भड़क गए और उन्होंने तीन बार स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कहा। इस पर पंत की काफी आलोचना हुई थी, और गावस्कर का ‘स्टुपिड’ वाला कमेंट भी काफी वायरल हुआ था।
पंत ने लगाया स्टेट्स
अब पंत ने उसी की मिमिक्री है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कमेंटेटर के रूप में नजर आ रहे हैं और उन्होंने गावस्कर की तरह ही तीन बार स्टुपिड कहा।
Read More: इंडिया मास्टर्स बनी IML-2025 की चैंपियन
इस वीडियो के लास्ट में उन्होंने क्लीयर भी किया कि यह एक शूट की तैयारी है।
Rishabh Pant Instagram Story 😂❤️
-Stupid Stupid Stupid pic.twitter.com/pGR3Pw42fn
— RP17 Gang™ (@RP17Gang) March 17, 2025
बता दे कि, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में ABC स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के खराब शॉट की आलोचना करते हुए कहा था- “स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड, आपके सामने दो फील्डर खड़े हैं, फिर भी आप ऐसा कर रहे हैं।”
Pant Mimics Gavaskar Commentary: पंत पर भड़के थे गावस्कर
सुनिल गावस्कर ने आगे कहा – कि पंत को परिस्थिति समझनी होगी। पंत ने बेवकूफी भरा शॉट लगाया है। इससे टीम मुश्किल में फंस सकती है। उन्होंने आगे कहा – कि पंत को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाने की बजाय दूसरी ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।
टीम को संकट में छोड़ पवेलियन लौट गए थे पंत
Pant Mimics Gavaskar Commentary: मेलबर्न में खेले गए BGT के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन जब पंत बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे, तो जबरदस्त लय में नजर आ रहे थ। 56वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उन्होंने शॉट लगाने की कोशिश की, जो उनके पेट में लगी और वह नीचे गिर गए। मगर इसके बाद वह उठे और अगली ही गेंद पर वहीं शॉट खेल बैठे। और गेंद सीधा थर्ड मैन के हाथों में गई।
“Stupid, stupid, stupid!” 😡
🏏 Safe to say Sunny wasn’t happy with Rishabh Pant after that shot.
Read more: https://t.co/bEUlbXRNpm
💻📝 Live blog: https://t.co/YOMQ9DL7gm
🟢 Listen live: https://t.co/VP2GGbfgge #AUSvIND pic.twitter.com/Fe2hdpAtVl— ABC SPORT (@abcsport) December 28, 2024
