रील्स के लिए जान जोखिम में
Panna viral stunt video: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के प्रसिद्ध वृहस्पति कुंड से एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक हजारों फीट गहरे पानी के ऊपर झूलते हुए सेल्फी और रील्स बनाता दिख रहा है। यह सब सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए किया गया, लेकिन जरा सी लापरवाही उसकी जान भी ले सकती थी।
दोस्त के सहारे लटकता रहा मौत के मुहाने पर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपने दोस्त के हाथ से लटक कर कुंड की खाई के ऊपर झूल रहा है। वहीं, दूसरा युवक पूरी ताकत से उसे थामे हुए है जबकि झूलता युवक मोबाइल से खुद का वीडियो और सेल्फी लेता रहा। यह पूरी घटना नीचे मौजूद लोगों ने भय के साथ देखा और रिकॉर्ड भी किया।
खतरे की चेतावनी को किया नजरअंदाज
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले इसी वृहस्पति कुंड में तीन युवकों की डूबकर मौत हो चुकी है। इसके बाद प्रशासन ने यहां सेल्फी और रील्स बनाने पर रोक भी लगाई थी। इसके बावजूद युवाओं द्वारा जानलेवा स्टंट करना प्रशासन की चेतावनी की अनदेखी को दर्शाता है।
read more: इंदौर में गड्ढों की ‘जल समाधि’! कांग्रेस ने फूल चढ़ाकर जताया विरोध, नगर निगम पर साधा निशाना
वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जाहिर की। कई यूजर्स ने लिखा कि यह ‘वीडियो नहीं, मौत की खुली दावत’ है। वहीं कई लोगों ने प्रशासन से ऐसे युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
Panna viral stunt video: वृहस्पति कुंड की खतरनाक बनावट को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा पहले ही वहां सेल्फी और स्टंट पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया था। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार के कृत्य करने वालों पर अब सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
read more: IAS अधिकारियों के तबादलों को लेकर कांग्रेस का वार, जीतू पटवारी बोले सरकार फैला रही प्रशासनिक अराजकता
