Reporter:- महबूब अली
पहले दिन ही टाइगर को देख रोमांचित हुए टूरिस्ट
Panna Tiger Reserve: मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. वन प्राणियों को निहारने पहले दिन से ही टूरिस्ट पहुंचने लगे हैं. सुबह फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने मड़ला प्रवेश द्वार का फीता काटकर इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया और टूरिस्ट को बधाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में टूरिस्ट और गाइड मौजूद रहे
Panna Tiger Reserve: पहले दिन पर्यटकों का ग्रेट वेलकम
पन्ना टाइगर रिजर्व सहित मध्य प्रदेश की सभी टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए खोल दिए गए हैं अब प्रकृति प्रेमी वन प्राणियों के रहस्वास कोर एरिया का पर्यटक वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे, इसके लिए पन्ना टाइगर रिजर्व ने विशेष तैयारिया की है सुबह मंडला के मुख्य द्वार पर फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने टूरिस्ट का स्वागत करते हुए नए सीजन का शुभारंभ किया. बाघों का दीदार करने सात समंदर पार से आए टूरिस्ट भी पहुंचे इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने कहा कि सुना है पन्ना बहुत सुंदर है यहां टाइगर दिखते हैं इसलिए हम यहां आए हैं हम वाइल्डलाइफ का आनंद लेंगे
Panna Tiger Reserve: पहले ही दिन हुआ हाउस फुल
पन्ना टाइगर रिजर्व में मड़ला हिनौता और अकोला तीन गेट है जहां से टूरिस्ट भ्रमण के लिए प्रवेश करते हैं सबसे ज्यादा भीड़ मंडल में रही यहां एक महीने की एडवांस बुकिंग हो गई है और आज निर्धारित 35 जिप्सी फुल थी इस तरह पहले दिन से ही पन्ना टाइगर रिजर्व फुल हाउस हो गया है, कई टूरिस्ट ने बाघ और अन्य प्राणियों के दीदार किया
Panna Tiger Reserve: ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
अगर आप भी इन जीव प्राणियों का दीदार करना चाहते हैं तो आप www.mponline.gov.in पोर्टल पर जा कर ‘राष्ट्रीय उद्यान’ सिंबॉल पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. हालांकि इन नेशनल पार्क में अलग-अलग श्रेणी के लिए किराया अलग-अलग है.
मध्य प्रदेश में 785 बाघ है मौजूद
मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट है. 2022 की गणना में यहां 785 बाघ पाए गए थे. 2018 की गणना में यह संख्या 526 थी. बता दें कि मध्य प्रदेश तीसरी बार टाइगर स्टेट बना. सबसे पहले साल 2006 में टाइगर स्टेट बना था. इसके बाद साल 2018 और 2022 में लगातार दो बार टाइगर स्टेट बना.
