पन्ना टाइगर रिजर्व हमला: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से डराने वाली खबर सामने आई है. जंगल की सुरक्षा में जुटे बीट गार्ड और श्रमिकों पर तस्करों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पन्ना टाइगर रिजर्व हमला: टूटे हाथ और पैर
टाइगर रेंज की गुमानगंज बीट में बीती रात आधी रात को वनकर्मियों दिनेश चक्रवर्ती और चेला यादव पर हमला हुआ। अवैध कटाई रोकने के लिए पहुंचे दोनों साहसी वनकर्मी तस्करों के जाल में फंस गए. सागौन के लालची तस्करों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से हमला किया. हमला इतना भयंकर था कि किसी का हाथ टूट गया, तो किसी की आंख के पास गहरे जख्म आए.
Also Read-Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी
अस्पताल में जिंदगी की जंग
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर है, लेकिन इलाज जारी है. स्थानीय पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Also Read-Panna Tiger Reserve: आज से पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व
घटना से सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगल की सुरक्षा करने वालों का संरक्षण कौन करेगा. जहां एक ओर टाइगर रिजर्व में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहीं तस्कर खुलेआम कुल्हाड़ी लेकर घूम रहे हैं और कानून को चुनौती दे रहे हैं।
