Contents
अकीदतमंदों ने मांगी भाईचारा और अमन चैन की दुआ
Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश का दिन जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पन्ना नगर में बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
ईद मिलादुन्नबी पर नगर में निकाला जुलूस
ईद मिलादुन्नबी का जुलूस गुल्लायचीज मस्जिद से शुरू हुआ। यह जुलूस मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा गुल्लायाची मस्जिद के पास से शुरू हुआ जो कोतवाली चौराहा होते हुए कटरा बाजार, मोदी चौराहा, गोविंद जी मंदिर, बड़ा बाजार, अजयगढ़ चौराहा, कचहरी चौराहा, गांधी चौक आदि जगहों से होते हुए वापस आतिशबाजी के साथ गुल्लायाची मस्जिद के पास समाप्त हुआ।
Read More- मध्यप्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव ने ली शपथ
Panna News: जुलूस में बड़ी सख्या में शामिल हुए लोग
उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान अपने हाथों में झंडे लेकर जुलूस में हिस्सा लिया। जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा.., पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल…, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम…जैसे नारे लगाए।
Panna News: जगह-जगह हुआ जुलूस का भव्य स्वागत
बतादें की इस दौरान लोगों ने जुलूस का भव्य स्वागत किया और लोगों ने कहीं खीर कहीं हलुआ तो कहीं शरबत तो कही मिठाईयाँ बाँटी जुलूस में शामिल लोगों का इस्तकबाल किया इस दौरान पूरे नगर को चमचमाती हुई लाइटों इस्लामी झंडों से दुल्हन की तरह सजाया गया जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके इसके लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।