
Pankaj Tripathi daughter Debut
Pankaj Tripathi daughter Debut: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी फिल्मी पर्दे पर अपना जादू चलाने एक्टिंग की दुनिया में उतर चुकी हैं। उनका पहला म्यूज़िक वीडियो ‘रंग डालो’ रिलीज हो चुका है। हर कोई उनकी सादगी का कायल हो गया है। जिसमें सफेद साड़ी में उनका अंदाज बेहद खूबसूरत लगा और वह सुर्खियों में छा गईं। यही नहीं आशी के कई पुराने लुक्स भी चर्चा में आ गए हैं।
Read More: Monalisa New Video Viral: मोनालिसा को यूट्यूब ने भेजा तोहफा..जाने पूरी कहानी..
पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मौहताज नहीं..
पंकज त्रिपाठी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बल्कि वो अपनी मेहनत, लगन और दमदार अदाकारी के चलते उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। आपको बता दें कि उनका यह सफ़र बिलकुल भी आसान नहीं था, लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और दमदार एक्टिंग ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी सफलता का परचम लहराया है, बच्चों से लेकर बड़े तक सभी पंकज त्रिपाठी के फैन हैं। उन्हें ज्यादातर लोग कालीन भैया के नाम से जानते हैं। लेकिन इन दिनों पंकज त्रिपाठी नहीं बल्कि उनकी बेटी आशी सुर्ख़ीयों में बनी हुई है।
Pankaj Tripathi daughter Debut: को पिता पंकज त्रिपाठी का समर्थन..
आशी इस समय मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं और अपने पिता की तरह एक्टिंग के करियर बनाने की ख्वाहिश रखती हैं। जब संगीतकार अभिनव आर कौशिक ने मृदुला त्रिपाठी को आशी को इस म्यूजिक वीडियो में लेने का सुझाव दिया,तो मृदुला ने अपने पति पंकज त्रिपाठी से सलाह ली। पंकज ने इस फैसले का पूरा समर्थन किया और आशी को इस मौके पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की प्रतिक्रिया..
अपनी बेटी आशी के इस पहले ऑन-स्क्रीन अनुभव पर पंकज त्रिपाठी ने अपनी खुशी और गर्व का इज़हार करते हुए कहा, “आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे और मृदुला के लिए गर्व और भावुक करने वाला पल था। वह हमेशा से परफॉर्मिंग आर्ट्स को लेकर जुनूनी रही है, और पहले ही प्रोजेक्ट में उसकी सहज अभिव्यक्ति देखना हमारे लिए बेहद खास था। अगर यह उसकी पहली शुरुआत है, तो मुझे उसके आगे के सफर का बेसब्री से इंतेज़ार रहेगा।”
वहीं, मृदुला त्रिपाठी ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “जब यह अवसर आया, तो मैं चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसकी कलात्मक सोच से मेल खाए। ‘रंग डालो’ एक खूबसूरत और भावनात्मक प्रोजेक्ट है, और उसे स्क्रीन पर इन भावनाओं को जीवंत करते देखना दिल को छू लेने वाला था। हम उत्साहित हैं कि वह इस इंडस्ट्री में अपनी राह खुद बनाए।”
म्यूज़िक वीडियो अब उपलब्ध..
म्यूज़िक वीडियो ‘रंग डालो’ अब सोशल मीडिया और सभी प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यह गीत आशी के एक्टिंग करियर की एक नई शुरुआत है, और दर्शकों को उनकी प्रस्तुति को लेकर काफी उत्सुकता है ।आशी का यह म्यूज़िक वीडियो ‘रंग दारो’ 14 मार्च को होली के मौक़े पर रिलीज़ हुआ।
इस गीत को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है और अभिनव आर कौशिक ने संगीतबद्ध किया है, एक खूबसूरत रोमांटिक धुन है जो प्यार और कला की भावनाओं को संजोता है।
आशी का किरदार
आशी इस वीडियो में पेंटर की म्यूज (प्रेरणा) के किरदार में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में आशी को रंगों से खूबसूरती से सजाया गया है। जो गीत के कलात्मक संदेश को और भी गहरा बना देता है। उनकी अभिव्यक्ति और प्रस्तुति इस गीत के भावनात्मक प्रभाव को और सशक्त बनाती हैं। जार पिक्चर्स द्वारा यह वीडियो रिलीज किया गया है।
इसमें आशी ने गोल्डन साड़ी के साथ मैचिंग झुमका और माथे में लगी काली बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही है। उनका ये सादगी भरा रुप लोगो को खूब पसंद आ रहा हैं।