इंदौर में हिंदू युवा सम्मेलन में जुटेंगे एक लाख लोग

MP NEWS: इंदौर का लालबाग परिसर बागेश्वर धाम पीठाधिश्वर पं.धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के संदेशों से गूजेंगा। शनिवार को वे हिंदू युवा सम्मेलन में रग-रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर अपने विचार रखेंगे। दोपहर 12 बजे वे प्लेन से इंदौर आऐंगे। इसके बाद वे बाय रोड लालबाग परिसर पहुंचेंगे। 1 बजे से वे युवाओं को संबोधित करेंगे।
MP NEWS: पं.धीरेंद्र शास्त्री का युवाओं को संदेश
पं.धीरेंद्रकृष्ण यहां करीब दो घंटे रुकने के बाद इंदौर से रवाना होंगे। सम्मेलन में एक लाख लोगों के आने का अनुमान है। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान का लालबाग परिसर में पांच दिनी नारी शक्ति को समर्पित सेवा मेला चल रहा है। 2 दिसंबर को इस मेले का समापन होगा। इसके पूर्व सुबह 10 बजे शिक्षाविद सम्मेलन होगा। इसमें मुख्य अतिथि मंत्री इंदरसिंह परमार और विशिष्ट अतिथि अवनीश भटनागर होंगे। शनिवार को होने वाले आयोजन के लिए 500 कार्यकर्ता और एक हजार स्वयं सेवक व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
MP NEWS: ये रहेगी व्यवस्था
प्रोग्राम में 9 ब्लॉक में बैठक व्यवस्था की है। हिन्दू युवा सम्मेलन के लिए 2 लाख स्के फीट में पंडाल बनाया गया है। महिला और पुरुषों की बैठने की व्यवस्था अलग-अलग की गई है। पंडाल में 9 ब्लॉक बनाए गए हैं। जिसमें 1 और 2 ब्लॉक में विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। आम लोगों के लिए भी बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।
MP NEWS: ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था
हिंदू युवा सम्मेलन में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इसके तहत 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसमें वैष्णव स्टेडियम, खालसा स्टेडियम, धोबी घाट, दशहरा मैदान, वैष्णव पॉलिटेक्निक, सराफा विद्या निकेतन स्कूल, देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल, माहेश्वरी कॉलेज, राजपूत बगीची, शासकीय स्कूल क्रमांक 5 आदि है।
