Palash Announces Marriage to Smriti: भारतीय विमेंस टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड और संगीत निर्देशक – फिल्ममेकार पलाश मुछाल ने शुक्रवार को संकेत दिया कि दोनों बहुत जल्द विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। मीडिया में कयास लगाए जा रहे हैं। कि स्मृति मंधाना काफी लंबे समय से पलाश मुछाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों साथ में तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
Read More: SA vs SL Womens WC 2025: साउथ अफ्रीका के सामने ढही श्रीलंका की बैटिंग!
पलाश ने दिए अपने शादी के संकेत…
पलाश मुछाल मूलतः इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने स्टेट प्रेस क्लब के ‘रू-ब-रू’ कार्यक्रम में मंधाना से जुड़ी यादों और अपने लगाव के बारे में कहा—
‘‘वह बहुत जल्दी इंदौर की बहू बनेंगी… मैं बस इतना कहना चाहता हूं।’’
इस पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच 30 वर्षीय मुछाल ने हंसते हुए कहा,
‘‘मैंने आपको हेडलाइन दे दी है।’’

स्मृति मंधाना का इंदौर में खेलना…
यह बयान ऐसे समय में आया जब स्मृति मंधाना इंदौर में 19 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ ICC विमेंस वन डे वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए मौजूद थीं। मुछाल ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा—
‘‘मेरी शुभकामनाएं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति के साथ हैं। हम हमेशा चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम हर मैच जीते और देश का नाम रोशन करे।’’

पलाश इन दिनों शूटिंग में हैं व्यस्त…
फिल्ममेकर पलाश मुछाल इंदौर में अपनी फिल्म ‘राजू बाजे वाला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में बालिका वधू सीरियल की फेम अविका गौर और पंचायत के वेब सीरिज के चंदन रॉय मुख्य किरदार में नजर आ रहें हैं।

पलाश मुछाल की योजना और शूटिंग अपडेट…
संगीत निर्देशक और फिल्मकार पलाश मुछाल ने बताया कि वे इंदौर में एक प्रोडक्शन हाउस खोलने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा,
“इंदौर में तकनीकी साधनों की कमी जरूर है, लेकिन लोकेशन्स की कोई कमी नहीं। यहां के लोग बहुत सहयोगी हैं, इसलिए मैं यहां अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने का सोच रहा हूं।”
उनकी फिल्म ‘राजू बैंड वाला’ का पहला शूटिंग शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और दिसंबर में दूसरा शेड्यूल भी इंदौर में ही होगा। फिल्म अगले साल अप्रैल में एक लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी।

फिल्म का किरदार और चुनौती…
फिल्म के नायक चंदन रॉय ने कहा कि यह उनका अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल है। उन्होंने बैंड के जीवन को समझने के लिए ट्रंपेट बजाने की ट्रेनिंग भी ली।
चंदन ने बताया कि पलाश मुछाल का निर्देशन कलाकारों के लिए खास है—
“वे पहले हमें ‘खाली कैनवास’ बनने की सलाह देते हैं, फिर उसमें रंग भरते हैं।”
इस फिल्म में कलाकारों को वास्तविक बैंड के जीवन का अनुभव कराने पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि दर्शकों के लिए किरदार और कहानी दोनों ज्यादा सजीव और असली लगे।
