Palash Muchal meets Premananda Maharaj: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे.. जिसकी सामने आई तस्वीरों में वो प्रेमानंद महाराज के आश्रम में अन्य भक्तों के साथ जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं..
Palash Muchal meets Premananda Maharaj: शादी पोस्टपोन किया

बता दें की कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना से उनकी शादी होने वाली थी.. लेकिन कुछ कारण शादी को पोस्टपोन किया गया है..
आश्रम में एक और फोटो में वो अपना मास्क ठीक करते नजर आ रहे हैं.. इस दौरान उनके हाथ में लगी मेहंदी भी साफ नजर आ रही है..
बता दें की पलाश की इस फोटो पर के सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं..
Read More-Palash Mistry Girl Photo Viral: चैट के बाद पलाश की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें वायरल..
Palash Muchal meets Premananda Maharaj: यूजर के कमेंट

एक यूजर ने लिखा है की- ‘बहुत कम ही ऐसा होता है कि कोई धोखेबाज शादी से ठीक एक रात पहले पकड़ा जाए और उसे वेन्यू से बाहर निकाल दिया जाए…

एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इसने शादी की झूठी खबर फिर से फैलाकर बहुत चालाकी से खेल खेला..स्मृति के परिवार ने तुरंत अफवाहों को रोक दिया..
अब वो ये नई नौटंकी और लीपापोती शुरू कर रहा है.. फिर बिग बॉस में जाकर दिल खोलकर माफी मांगेगा..
जानकारी के अनुसार पलाश और स्मृति की शादी की नई डेट को लेकर खबरें आई थीं.. दरहसल सोशल मीडिया पर दोनों की 7 दिसंबर को शादी की बात सामने आई थी..
जिसमें केवल दोनों के परिवार वाले ही शामिल होंगे.
वहीं स्मृति के भाई ने इन दावों को पूरी तरह से नकार दिया था.. और स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने कहा की शादी अभी रोकी गई है.. वहीं, शादी टलने और कथित चीटिंग के आरोपों के बाद 1 दिसंबर को पलाश पहली बार पब्लिकली नजर आए थे। वो अपने पेरेंट्स के साथ एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट हुए थे। इस दौरान वो काफी गंभीर नजर आ रहे थे। साथ ही, उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी के अभिवादन का रिप्लाई तक नहीं दिया था।
