Palash Mistry Girl Photo Viral: भारतीय टीम की स्टार प्लेयर्स स्मृति मंधाना की पलाश मुच्छले से 23 नवंबर को शादी होने वाली थी, लेकिन अचानक शादी कैंसिल हो गई। बताया जा रहा था कि स्मृति मंधाना के पिता को अचानक हार्टअटैक आ गया जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और शादी टाल दी गई।
Read More: IND vs SA Test Match 2025: साउथ अफ्रीका के हाथों भारत को 408 रनों से मिली करारी हार!
फिर पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने भी स्टोरी के जरिए स्मृति और पलाश की शादी टलने की वजह स्मृति के पिता की तबीयत खराब होना बताया था। लेकिन कुछ दिन पहले से पलाश की किसी लड़की के साथ चैट वायरल हो रही थी, अब पलाश की एक लड़की को प्रपोज करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Is it true that Palash Muchhal cheated on Smriti Mandhana?👀
Rumour: Palash Muchhal allegedly cheated on Smriti Mandhana with a choreographer just the night before their wedding. Earlier reports of his hospitalization were apparently a cover-up, as he reportedly ran away on the… pic.twitter.com/34xFtKLbug
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 24, 2025
पलाश की चैट के बाद मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें वायरल
पलाश की सोशल मीडिया पर एक महिला मैरी डी कोस्टा नाम की महिला के साथ की गई चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रही थी, चैट में पलाश स्मृति और अपने लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप के बारें में बात करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही साथ वो उस लड़की से फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहें हैं, और मुंबई के वर्सोवा बीच पर सुबह 5 बजे मिलने के लिए भी बुलाया था। और अभी इस बात की पुष्टि भी नहीं हुई और पलाश की एक लड़की के साथ पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो किसी और लड़की को घुटने पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहें हैं।
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 25, 2025
स्मृति के पिता हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज
रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अब ठीक हो रही है। उन्हें सांगली सर्वहित हॉस्पिटल से 25 नवंबर मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। और वो घर लौट गए है।
लेकिन अब तक शादी और वायरल चैट, फोटो को लेकर दोनों परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। न ही स्मृति और पलाश ने एक – दूसरे को अनफॉलो किया है।
पलाश की एक्स के साथ की तस्वीरें हो रही वायरल
जब से स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली है, तब से सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहें हैं, लोग ढूंढकर पलाश की चैट और तस्वीरें सोशल मीडिया में डालकर उन्हें धोखेबाज ठहरा रहे हैं। अब उनकी एक्स गर्लफ्रैंड के साथ भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, और वो उसे ठीक वैसे ही प्रपोज कर रहे जैसे हाल हि में स्मृति को घुटने पर बैठकर किया था। एक बेहद पुरानी तस्वीर है, जिसमें वो एक लड़की को पीठ पर बिठाए हुए हैं।
