Pakistani Actors Accounts Blocked: पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगो के अंदर काफी दुख और आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद जनता, नेताओं, सेलिब्रिटीज सबकी तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई। इसके बाद सरकार ने भी पकिस्तान को लेकर कई बड़े फैसले किए। फिर जनता ने पकिस्तानी कलाकारो के बैन की मांग की। उसके बाद उन्हें और उनकी फिल्म को बैन कर दिया गया। हानिया जिनका डेब्यू होने वाला था उस पर और फवाद की अबीर गुलाल फिल्म रिलीज होने वाली थी, उस पर भी रोक लगा दी गई और अब कई पकिस्तान सेलेब्स का अकाउंट भी इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया है।
Read More: Melbourne Concert Controversy: नेहा कक्कड़ के लेट होने पर आयोजक ने तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह..
फैंस को लगा झटका…
पकिस्तान के कुछ जाने- माने कलाकार माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, माया अली, सजल अली, आयजा खान, इकरा अजीज, सनम सईद जैसे लोकप्रिय कलाकारों के अकाउंट्स ‘लीगल रिक्वेस्ट’ के चलते रिस्ट्रिक्ट कर दिए गए हैं।



आपको बता दें कि, अब जब भी कोई इंडियन यूजर इन पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट खोलने की कोशिश करता है, तो मैसेज आता है कि- “यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। लीगल रिक्वेस्ट के चलते इसे रिस्ट्रिक्ट किया गया है।”
पकिस्तान के इन कलाकारो के अकाउंट नहीं हुए ब्लॉक..
जहां कई पकिस्तानी कलाकारो के अकाउंट को डिसेब्लड कर दिया गया। तो वहीं कुछ मशहूर एक्टर के अकाउंट अब भी दिखाई दे रहें।

जिनके अकाउंट इंडिया में दिख रहें है, वो फवाद खान, आतिफ अशलम, मवारा हौकेन, वहाज अली, महविश हयात, हिंदी मीडियम की सबा कमर जैसे कलाकारों का अकाउंट अब भी देखा जा सकता है।


कई पकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स भी हुए ब्लॉक..
एक्टर के बैन के बाद अब पकिस्तान के कई यूट्यूब अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है, जिसमें पकिस्तानी सीरियल देखे जा सकते थे। इंडिया में बहुत से लोग पकिस्तानी सीरियल के दिवाने थे लेकिन गृहमंत्रालय के आदेश के बाद कुछ यूट्यूब चैनल बंद कर दिये गए। इनमें ‘ARY डिजिटल’ और ‘हम टीवी के यूट्यूब चैनल’, ‘द पकिस्तान रेफरेंस’ जैसे 16 चैनल शामिल हैं।

पाक कलाकारों पर पुराना विवाद फिर से गरमाया…
2016 के उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था, जिसके बाद एक्टर्स को कई फिल्में छोड़नी पड़ी थी। फिर 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कलाकारों को राजनीतिक तनाव की सजा नहीं दी जानी चाहिए। इसके बाद कुछ पाक कलाकारों को फिर से हिंदी फिल्मों में मौका मिला।
पाक कलाकारों के साथ काम किया, होगा देशद्रोह का मुकदमा…
FWICE (फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लॉयज) ने हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर चेतावनी दी, कि अगर कोई भी भारतीय पाक कलाकारों के साथ काम करेगा, तो उस पर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा और उसे इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा।
पाकिस्तान में भी ‘अबीर गुलाल’ बैन…
जहां भारत को फवाद खान से आपत्ति है, वहीं पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटर वाणी कपूर की उपस्थिति को लेकर फिल्म की रिलीज से पीछे हट रहे हैं। पाकिस्तान के वरिष्ठ डिस्ट्रीब्यूटर सतीश आनंद ने सियासत डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि मौजूदा माहौल में यह फिल्म रिलीज करना समझदारी नहीं होगी। उनके अनुसार, इस बैन से फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। पहलगाम हमले के बाद इस फिल्म को रिलीज करने का समय पहले से ही बेहद खराब चुना गया था।
आतंकी हमले से पहले ही हो रहा था फिल्म का विरोध…
हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। फिर एक इंटरव्यू में MNS के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा था कि- ” किसी भी सूरत में ये फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दी जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था, कई बार कहने के बावजूद कि पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, कुछ घटिया लोग नाक में दम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को कुचलने का काम मन सैनिक का होगा। हम करेंगे और करते रहेंगे। इसका मतलब ये नहीं है कि अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी।”

