Junior Hockey World Cup 2025: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत भारत में 28 नंवबर होने वाली थी लेकिन पाकिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया। इस बात की पुष्टि इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने की।
Read More: SL vs PAK Womens WC: बारिश का कहर जारी, श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच बेनतीजा!
FIH ने बयान जारी करते हुए कहा –
“पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने सूचित किया है कि उसकी टीम आगामी जूनियर वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगी। उनकी जगह खेलने वाली टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा।”
टूर्नामेंट चेन्नई और मदुरै में होना है आयोजित….
इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है और मैच चेन्नई और मदुरै में खेले जाएंगे। पाकिस्तान को पूल-B में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ शामिल किया गया था। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैन्स में खासा उत्साह था, लेकिन पाकिस्तान के हटने के बाद यह मुकाबला अब नहीं हो सकेगा।

भारत-पाकिस्तान तनाव की पृष्ठभूमि…
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। खेल जगत पर भी इसका असर दिखा। पाकिस्तान के हटने के पीछे आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि मौजूदा परिस्थितियों का असर इस फैसले पर पड़ा है।
इससे पहले हॉकी एशिया कप से भी हट चुका है पाकिस्तान…
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी बड़े हॉकी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया हो। पिछले महीने बिहार के राजगीर स्टेडियम में हुए हॉकी एशिया कप से भी पाकिस्तान ने अंतिम समय पर हटने का फैसला किया था। उस टूर्नामेंट से ओमान ने भी नाम वापस लिया था। उनकी जगह बांग्लादेश और कजाकिस्तान को शामिल किया गया था।

अब कौन लेगा पाकिस्तान की जगह?
FIH ने पाकिस्तान की जगह खेलने वाली टीम का अब तक ऐलान नहीं किया है। यह संभावना है कि एशिया या यूरोप की किसी टीम को रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका दिया जा सकता है। जल्द ही FIH इस पर अंतिम फैसला करेगा।
सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से नहीं मिलाया हाथ…
14 सितंबर को हुए भारत-पाक के बीच हुए मैच में हाथ ना मिलाने को लेकर पाकिस्तान बौखला गया था। फिर 21 सितंबर को मैच खेला गया जिसमें भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया।

