PAK vs UAE Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने सुपर -4 में जगह पक्की कर ली है, बुधवार को खेले गए आखिरी लीग मैच में टीम ने UAE को 41 रन से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब 21 सितंबर को भारत से होगा।
Read More: SL vs AFG Asia Cup 2025: श्रीलंका या अफगानिस्तान – कौन बनेगा सुपर-4 का हिस्सा?
पाकिस्तान की पारी – 146 रन…
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम से फखर जमान – 50 रन, सलमान आगा – 20 रन, मोहम्मद हारिस – 18 रन, शाहीन शाह अफरीदी – 14 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए
UAE की ओर से जुनैद सिद्दिकी ने 4 विकेट और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट झटके।
UAE की पारी – 105 पर ऑलआउट…
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 105 रन पर सिमट गई। टीम से राहुल चोपड़ा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए।
पाकिस्तान से शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अब्रार अहमद को 2-2 विकेट मिले।
BIG BIG BREAKING 🔥
Asia Cup 2025 hosts UAE 🇦🇪 are OUT!
Pakistan 🇵🇰 crush them by 41 runs in a virtual knock-out to send the hosts packing from the tournament.#PakistanCricket #UAEvsPAK pic.twitter.com/Gi88hr1QmP
— ~ U D I T (@Merovaeous) September 17, 2025
मैच में हुआ विवाद – एक घंटे देरी से हुआ आगाज
यह मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ। दरअसल, 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए हैंडशेक विवाद को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज था और उसने टीम को होटल में रोक दिया।
After high drama, confusion and uncertainty, the Pakistan-UAE game eventually went ahead. Pakistan beat UAE to seal their place in the Super 4. @Imabhimahajan shares with more details.#Asiacup2025 #PakvsUAE #UAEvsPakistan #PakistanCricket pic.twitter.com/HEzi6nxofm
— DD News (@DDNewslive) September 18, 2025
PCB की मांग थी कि ICC मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाए, लेकिन ICC ने इनकार कर दिया। बाद में पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान और मैनेजर से माफी मांगी, जिसके बाद मैच शुरू हो सका।
भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला फिर तय…
पाकिस्तान की जीत के साथ अब यह तय हो गया कि भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को सुपर-4 स्टेज में फिर आमने-सामने होंगे।
ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के बीच हाथ मिलाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे PCB ने खेल भावना के खिलाफ बताया था।
ग्रुप-ए से बाहर हुई UAE और ओमान…
पाकिस्तान और भारत के सुपर-4 में पहुंचने के बाद UAE और ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
1. UAE – 3 में से केवल 1 मैच जीता।
2. ओमान – अब तक खेले गए 2 मैचों में हारी, आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को भारत से होगा।
🚨🚨 Pakistan is out of Asia Cup 2025.
– PCB has told that they are not playing today’s game against UAE. It will count as a forfeit & UAE will go to round of 4 alongside India.
– Pakistan Team boycotted prematch PC last night & made Asia Cup delete post of UAE vs Pak today. pic.twitter.com/wSAM07gklR
— Rajiv (@Rajiv1841) September 17, 2025
ग्रुप-B में स्थिति रोमांचक…
ग्रुप-बी से अभी भी 3 टीमों की रेस जारी है – श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश।
1. अगर श्रीलंका जीता – श्रीलंका और बांग्लादेश क्वालिफाई करेंगे।
2. अगर अफगानिस्तान जीता – अफगानिस्तान क्वालिफाई करेगा, श्रीलंका और बांग्लादेश में रन रेट से फैसला होगा।
3. बांग्लादेश तभी क्वालिफाई करेगा जब श्रीलंका 70+ रन या 50 बॉल से ज्यादा के अंतर से हारे।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पाकिस्तान
सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
UAE
मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दकी।
