Pakistan T20 WC 2026 Squad: भारत और बांग्लादेश के मैच के बीच चल रहे विवाद के बीच खबर आ रही थी की पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सपोर्ट में T-20 वर्ल्ड कप न खेलने की धमकी दे रहा था लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T-20 वर्ल्ड कप 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
Pakistan T20 WC 2026 Squad: T20 वर्ल्ड कप का किया था बहिष्कार
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बयान दिया था कि- ‘टीम का इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलना पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ के फैसले पर निर्भर है’ और उसने T20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार करने की धमकी भी दी थी। हालांकि, अब PCB ने टीम का ऐलान कर दिया है।

Pakistan T20 WC 2026 Squad: टीम का किया ऐलान
PCB हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और मेंस सिलेक्शन कमेटी के मेंबर आकिब जावेद ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के T20 के कैप्टन सलमान अली आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइकल जेम्स हेसन की मौजूदगी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।
टीम में बाबर आजम, फखर जमान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर्स को भी शामिल किया गया है। पाकिस्तानी टीम का पहला T20 मैच 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।
6 प्लेयर पहली बार खेलेंगे
पाकिस्तान टीम में 6 नए प्लेयर को शामिल किए गए। इनमें फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारीक प्लेयर है। इनके अलावा अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, साइम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और उस्मान खान टीम में मौजूद रहेंगे।
इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह
पिछले T20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिजवान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, वसीम खान, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर टीम में शामिल थे। लेकिन इस बार इन लोगों को टीम में शामिल नहीं किया गया।
ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की सीरीज
वर्ल्ड कप 2026 के पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की T20 सीरीज 29 जनवरी से शुरु होगी। यह सीरीज लहौर में गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी। पहला मैच 29 जनवरी दूसरा 31 जनवरी और तीसरा मैच 1 फरवरी खेला जाएगा।
Also Read-Radharani Temple MP: मध्यप्रदेश के इस शहर में साल में एक बार खुलता है मंदिर!
