
जमीयत 1 के मुफ्ती बाकिर पर अंधाधुंध फायरिंग
mufti abdul baqi noorzai died in firing: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के करीबी अबु कतल की कल ऐसे समय में मौत हो गई जब ऐसा लग रहा है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों को कोई मार रहा है। मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब पाकिस्तान में हत्या का एक और हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है।
खबरों के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के एक वरिष्ठ नेता पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में वरिष्ठ नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि हमले में मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कई गोलियां लगीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने बांध तोड़ दिया। सुरक्षा बलों ने हमले की पुष्टि की।
mufti abdul baqi noorzai died in firing: रविवार को फसल लें। सेना के काफिले पर हुआ बड़ा हमला
गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला किया गया। सात सैनिक मारे गए और 21 घायल हो गए। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हालांकि हमले की जिम्मेदारी ली थी और 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया था।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app