Pakistan Cricket Team: T20 World cup में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-8 में जगह बना ली है। USA की हार से पाकिस्तान के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है। हालांकि बाबर सेना को आखिरी मैच जीतने के साथ अमेरिका के अगले मैच में हारने की दुआ करनी होगी। 14 जून यानी आज USA, आयरलैंड से भिड़ेगा।
Pakistan Cricket Team: इंडिया के अलावा ग्रुप-B से ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका और ग्रुप सी से वेस्टइंडीज अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान को सुपर 8 में पहुंचने के लिए क्या करना होगा आइए जानते है।
Read More: Philippines girlfriend: प्यार की खातिर फिलीपींस से India पहुंची लड़की
Contents
सुपर-8 का रास्ता नहीं आसान
दरअसल सुपर-8 में पहुंचना अभी भी खुद पाकिस्तान के हाथ में नहीं है। उसे अभी दूसरी टीम्स के रिजल्ट पर डिपेंड रहना है। भारत भले ही अमेरिका को हराकर पाकिस्तान की मदद कर चुका हो, लेकिन अभी उन्हें एक बार और इंडिया से मदद लेनी होगी। पाकिस्तान चाहेगा कि कनाडा के खिलाफ मैच को भारत अच्छे अंतर से जीते। इससे होगा ये कि पाकिस्तान के रास्ते से कनाडा नाम का रोड़ा हट जाएगा।
Pakistan Cricket Team: 16 जून को पाकिस्तान का मैच आयरलैंड के साथ है। अगर पाकिस्तान की टीम को अगले दौर में पहुंचना है तो उसे आयरलैंड को हराना होगा और अगर आज के मैच में आयरलैंड की टीम USA को हरा देती है तो पाकिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेगा।
“कमजोर टीम के साथ कैसे पाकिस्तान जीतेगा”
Pakistan Cricket Team: एक तरफ बाबर की सेना को दूसरी टीमों की हार की दूआ करनी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ उनके प्रदर्शन को लेकर लोग खूब आलोचना कर रहे है। फ़ैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक, सारे एक तरफ होकर अपनी क्रिकेट टीम को सुना रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान नज़ीर ने भी बाबर और बाबर सेना को खूब सुनाते हुए कहा की ये तो बुजदिल है। ऐसी कमजोर टीम के साथ कैसे पाकिस्तान जीतेगा।
इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम के कौच गैरी कर्स्टन पर सवाल उठ रहे है कि वो ऐसी ढ़िली ढ़ाली टीम में सुधार ला पाएंगे।
Pakistan Cricket Team: 6 खिलाड़िसों पर होगा एक्शन
Pakistan Cricket Team: इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफि गुस्से में है। पाकिस्तानी रिपोर्ट्स की माने तो.. अगर टीम अगले राउंड में पहुंच भी जाती है या बेहतर प्रदर्शन भी करती है तब भी कुछ खिलाड़ियों पर एक्शन होना तय है, जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फखर जमान और आजम खान सेलेक्शन कमेटी के राडार पर हैं,अब ये एक्शन कैसा होगा, क्या होगा, ये तो वर्ल्ड कप के बाद ही पता चलेगा.