Contents
पाकिस्तान-कनाडा मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे।
PAK vs CAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
इस टूर्नामेंट में जूझती दिखी पाकिस्तानी टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। बाबर की टीम अमेरिका और भारत से हारने के बाद अब टूर्नामेंट से ही बाहर होने वाली है।
दूसरी ओर टीम कनाडा है जो आयरलैंड को हरा कर आगे बढ़ रही है। वह अगर पाकिस्तान को भी हरा देती है तो उसके अंक अमेरिका और भारत के बराबर हो जाएंगे।
PAK vs CAN: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क में ही भारत-पाकिस्तान मैच खेला गया था। ये ग्राउंड बल्लेबाजों के लिए काफी दिक्कत पैदा कर रहा था। यहां 100 रन बनाना भी मुश्किल काम रहा है। केवल पिच नहीं आउट फील्ड भी खिलाड़ियों के लिए परेशानी का कारण बना रहा है। मैदान में गेंद ट्रैवल नहीं कर रही, ऐसे में बल्लेबाज को ज्यादा जूझना पड़ रहा हैं।
कनाडा-पाकिस्तान मैच लो स्कोरिंग होने की उम्मीद
PAK vs CAN: इसी ग्राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 120 रन नहीं बनाने दिया। कनाडा-पाकिस्तान मैच की बात करें तो यह मैच भी लो स्कोरिंग होने की उम्मीद लगाई जा रही है। यहां यदि कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 120 से ऊपर का स्कोर बना लेती है तो उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी।
PAK vs CAN: न्यूयॉर्क में कैसा रहेगा मौसम
एक और परेशानी मौसम है न्यूयॉर्क के मौसम की बात करें तो भारत-पाकिस्तान मैच के बीच में भी बारिश ने दिक्कत की थी।
Amol Kale: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का न्यूयॉर्क में हृदयाघात से निधन
PAK vs CAN: कनाडा-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, णौसम विभाग ने बारिश का अनुमान नहीं जताया है। इस मैच में पाकिस्तान चाहेगा कि बारिश से ये मैच न धुले। अगर इस मैच में बारिश हुई तो उसका बोरिया बिस्तरा पैक होना पक्का है।
पहले जीत चुकी है पाकिस्तान
हालांकि पाकिस्तान और कनाडा के बीच पहले एक टी20 मैच हो चुका है। पाकिस्तान की टीम ने वो मैच जीत लिया था।
Must Watch: अनसुलझे सवालों का सुलझे जवाब जरूर देखिए