Pak Vs Ban Test 2024: काफी दिनों बाद एक बार फिर क्रिकेट का एक्शन दिखने वाला है। पाकिस्तान और बांग्लादेश केबीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज होने वाली हैं। इन दोनों टीमों के बीच 21 अगस्त से इस सीरीज की शुरुआत हो रही है। जो पाकिस्तान में ही खेली जाएगी.आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत खेली जाने वाली ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है।
Contents
कब शुरू होगा टेस्ट
पाकिस्तान और बांग्लादेश इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 21 और 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी खेला जाएगा। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सपाट बल्लेबाजी के अनुकूल ट्रैक पर खेले गए अपने पिछले दो टेस्ट मैचों को जीतने में नाकाम रहने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाजों की मदद वाली हरी पिच तैयार करने का फैसला किया है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टीम ने क्यूरेटर से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऐसी पिच तैयार करने को कहा है जो तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार हो।
Read More- Women’s T-20 World Cup:बांग्लादेश में नहीं होगा टी20 वर्ल्डकप, हीली ने दिया बड़ा बयान
Pak Vs Ban Test 2024: पाकिस्तान के लिए जीत आसान नहीं
लेकिन हरी पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाना आसान नहीं होगा। एशिया में आमतौर पर स्पिनर्स की मदद वाली पिच होगी है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी हरी पिच पर खेलने का ज्यादा तजुर्बा नहीं है। बतादें पाक टीम अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रही थी। जहां हरी पिचों का ही इस्तेमाल होता है।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Pak Vs Ban Test 2024: पाक की चाल
पाकिस्तान टीम ने सीरीज से पहले स्पिनर अबरार अहमद को टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट में बगैर किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरेगा। सितंबर 1995 के बाद ये दूसरा मौका होगा जब पाकिस्तान घरेलू टेस्ट में स्पेशलिस्ट स्पिनर के बिना खेलेगा।