Pak Vs Ban 2nd Test Result: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई। इसके दोनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए थे। जिसमे बांग्लादेश ने दोनों मैच में जीत हासिल की। पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराने के बाद बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता। पहले टेस्ट में एक भी स्पिनर ना खिलाने की गलती करने वाला पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में पूरी तैयारी से टीम में बदलाव के साथ उतरा। लेकिन, उससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ।
Contents
बांग्लादेश ने किया क्लीन स्वीप
21 अगस्त से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज शुरू हुई थी वो 3 सितंबर को अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचने के बाद पूरी तरह से बांग्लादेश की झोली में थी। बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को उसी के घर में खेली टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है। रावलपिंडी में खेले दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया था। सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के परफॉर्मेन्स को देखते हुए ये लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था। खासकर तब जब मैच में इसे चेज करने के लिए हाथ में 10 विकेट और पूरा का पूरा एक दिन का खेल बचा हो।
Read more- manipur violence today: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में गोलीबारी में 2 की मौत, 9 घायल
Pak Vs Ban 2nd Test Result: पाक को होना पड़ा जलील
इससे पहले दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 274 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में मेहदी हसन ने 5 विकेट लिए थे। वहीं तस्कीन अहमद 3 विकेट के साथ दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 262 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से पहली इनिंग में खुर्रम शहजाद सबसे सफल गेंदबाज रहे, 6 विकेट चटकाए।
Read More- Gwalior Trauma Centre के ICU में आग, कांग्रेस नेता की दम घुटने से मौत
Pak Vs Ban 2nd Test Result: बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने तोड़ी पाक की कमर
पहली पारी में 14 रन की लीड के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम बस 172 रन ही बना सकी। इस बार बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने उन्होंने 200 रन का बैरियर नहीं पार करने दिया। ऐसा पहली बार देखने को मिला जब टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में सभी 10 विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने मिलकर लिए हो। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट, नावेद राणा ने 4 विकेट और तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया था।