Pak Vs Ban 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान ने टीम में बदलाव किया है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इससे पहले टीम ने अबरार अहमद और कामरान गुलाम को मौका दिया है। अबरार घातक गेंदबाज हैं। तो वहीं कामरान ऑलराउंडर का रोल निभाते हैं।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Contents
पहले टेस्ट में दोनों नहीं थे हिस्सा
बतादें अबरार और कामरान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से रिलीज कर दिया गया था। ये दोनों खिलाड़ी पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब इन दोनों टीम में शामिल कर लिया गया है। इनके अलावा बॉलिंग ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी टीम में जगह मिली है। लेकिन उनकी फिटनेस देखकर ही फैसला लिया जाएगा. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हरा दिया था। अब टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
Read More- MP Big News: मध्यप्रदेश में बीएड धारक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने का आदेश
Pak Vs Ban 2nd Test: अबरार को मिलेगा मौका
अबरार पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 38 विकेट झटके हैं। इसके अलावा अबरार ने 3 टी20 मैच भी खेले हैं। इसमें 2 विकेट लिए हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते है। अबरार ने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 125 विकेट झटके हैं। तो वहीं लिस्ट ए के 12 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा।
Pak Vs Ban 2nd Test: कामरान का सफर
इसके अलावा कामरान की बात करें तो वे पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन अभी तक टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। वे 59 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है।