Pahalgam Terror Attack Celebrity Reaction: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर को दिल दहला देने वाली घटना हुई है। वहां कई लोग छुट्टियां मनाने गए थे वो सभी काफी खुश थे, उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी खुशी मौत का मंजर बनने वाला है।
आपको बता दें कि, बीते दिन पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें बड़े बेहरहमी से 27 लोगों को मार दिया गया।इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। मारने के पहले उनसे उनका धर्म पूछा गया, कलमा पढ़ने को कहा और मुस्लिम नहीं होने की वजह से उन्हें मार दिया गया और देखते ही देखते खुशी का मंजर मातम में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकी पुलिस की वर्दी में थे, जिससे भ्रम की स्थिति बनी रही। इस आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। वहीं बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, संजय दत्त जैसे कई सेलेब्स ने ट्विवटर में पोस्ट करके अतंकियों पर गुस्सा निकाला, मजाक उड़ाने वाले लोगों पर भी नाराजगी जताई।
Celebrities Reaction- पहलगाम आतंकी हमला…
अक्षय कुमार ने ट्विट करते हुए लिखा कि- पहलगाम में पर्यटकों पर हो रहे आतंक के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर अपराध है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ।
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर दुख और आक्रोश किया जाहिर…
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- ग़लत … ग़लत… ग़लत !!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!! 💔 #Pahalgam
ग़लत … ग़लत… ग़लत !!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!! 💔 #Pahalgam pic.twitter.com/h5dOOtEQfx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Celebrity Reaction: अमिताभ बच्चन ने लिखा कि-
अमिताभ बच्चन ने लिखा , T 5356। पहलगाम की घटना के बाद बिग बी के इस पोस्ट पर कई लोगों ने ट्वीट किया। कुछ यूजर्स को ने ये बात मानी कि ये अटैक उनके लिए किसी ब्लैक डे से कम नहीं है। वह निर्दोष लोगों की हत्या से इतने ज्यादा आहत हुए हैं कि वह मौन रहकर ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं।

आदिल हुसैन ने कहा-
पहलगाम हमले पर आदिल हुसैन ने भी एक्स पर लिखा कि- ‘कश्मीर में लोगों की क्रूर हत्याओं से मैं हैरान हूं। यह अस्वीकार्य है। मैं पिछली गर्मियों में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ वहां गया था। उसी इलाके में! उस जगह पर हम भी हो सकते थे। हमें अत्याचार को रोकने के तरीके खोजने चाहिए। इसका कोई समाधान खोजना चाहिए। यह लंबे समय से चल रहा है।’
Absolutely Devasted by the Brutal Killings of people in Kashmir. Unacceptable. I was there last summer with my wife and our Child. Exactly in that area! Could have been us. We must find ways to stop this Atrocities. Must find a long term solution…it is going on for a long time…
— Adil hussain (@_AdilHussain) April 23, 2025
अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट ने शेयर कि स्टोरी जताया दुख…

अजय देवगन ने लिखा-
“पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। पीड़ित और उनके परिवार निर्दोष थे और जो हुआ वह बेहद दिल दहला देने वाला है और पूरी तरह गलत है। मेरी संवेदनाएं और दुआएं उनके साथ हैं।”

Sanjay Datt On Pahalgam
संजय दत्त ने आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि- “उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, उन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाब देना होगा। मैं प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी और होम मिनिस्टर अमित शाह और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से विनती करता हूं कि उन्हें वो दें, जो वो डिजर्व करते हैं।”

प्रियंका चोपड़ा ने आतंकी हमले पर जताया दुख…
प्रियंका चोपड़ा ने आतंकी हमले पर दुख जताते हुए लिखा कि- ” जो पहलगाम में हुआ वो निंदनीय है। लोग वहां वेकेशन, हनीमून मनाने और अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने गए थे। वो लोग कश्मीर की खूबसूरती देख रहे थे। कई मासूम इस आंधी की चपेट में आ गए, जो उन्हें कभी नहीं देखना था। उन्हें अपने करीबियों के सामने मारा गया। ये कोई हादसा नहीं है, जिससे हम आगे बढ़ सकें। इस घिनौने अटैक को इंसानियत की रूह हिला देनी चाहिए। ये हमें लंबे समय तक डराता रहेगा।”
View this post on Instagram
रविकिशन ने लिखा कि-
रविकिशन ने आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि- “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले से दुखी और क्षुब्ध हूँ। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हिंसा के ऐसे कृत्य पूरी तरह से अमानवीय और निंदनीय हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है और इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ है।”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले से दुखी और क्षुब्ध हूँ। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हिंसा के ऐसे कृत्य पूरी तरह से अमानवीय और निंदनीय हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है और इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने…
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 22, 2025
शाहरुख खान ने जताया दुख और आतंकी पर जाहिर किया गुस्सा…
एक्टर ने आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि- “पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में, हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं।”
Words fail to express the sadness and anger at the treachery and inhumane act of violence that has occurred in Pahalgam. In times like these, one can only turn to God and say a prayer for the families that suffered and express my deepest condolences. May we as a Nation, stand…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 23, 2025
