pahalgam terrorist attack nia charge sheet: जम्मू। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने सोमवार को पलहगाम आतंकी हमले की जांच में अहम कदम उठाते हुए 1300 पेज की चार्जशीट दाखिल की चार्जशीट जम्मू की NIA स्पेशल कोर्ट में पेश की गई, जिसमें इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई होने के ठोस सबूत शामिल हैं ।
pahalgam terrorist attack nia charge sheet: आरोपियों में लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट के सदस्य
चार्जशीट में कुल 7 आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट के सदस्य शामिल हैं. चार्जशीट में पाकिस्तानी हैंडलर सजाद जट्ट का नाम भी है इसके अलावा, 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन पाकिस्तानी आतंकियों फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी को भी आरोपी बनाया गया है।
Read More:- 7 साल बाद जॉर्डन पहुंचे पीएम मोदी: एयरपोर्ट पर PM जाफर ने किया स्वागत
इस साल 22 अप्रैल को पलहगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में आतंकियों ने हमला किया, जिसमें 26 टूरिस्ट्स की जान गई और 16 लोग घायल हुए। NIA ने चार्जशीट में कहा कि यह हमला धार्मिक पहचान के आधार पर टारगेटेड मर्डर था।
जम्मू-कश्मीर CM की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चार्जशीट दाखिल होने के बाद कहा
NIA ने जांच पूरी कर ली है। अब दोषी या निर्दोष का फैसला कोर्ट करेगी। हम सबको अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
