CG Dhan Update : दंतेवाड़ा समेत छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान की खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है. हालांकि दंतेवाड़ा में धान खरीदी की रफ्तार धीमी हो गई है जिलों के 15 उपार्जन केंद्रों में इस सीजन अब तक सिर्फ 155 क्विंटल धान की खरीदी हो पाई है, वो भी केवल 5 केंद्रों में… जिले में 13,678 किसान पंजीकृत हैं, लेकिन अधिकांश किसानों को धान में 17.5% तक नमी होने की वजह से टोकन नहीं मिल पा रहा.
पटवारी को किया निंलबित
डिप्टी सीएम ने कर्वधा में किसानों की शिकायत पर कार्रवाई की है बता दे, कि पटवारी राजेश शर्मा को निंलबित कर दिया है
read more :भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ की सांस्कृति छटा दिखी
CG Dhan Update : दंतेवाड़ा में धान खरीदी की रफ्तार धीमी
इस बार दंतेवाड़ा में बारिश देर तक जारी रही, जिससे कटाई भी देर से शुरू हुई और खेतों में नमी बनी हुई है. नतीजा—किसान केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं, पर खरीदी नहीं हो रही.
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने किसानों के हित में बात कही है और अधिकारियों को कहा, कि किसानों के काम में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी और पटवारियों को आदेश दिए गए है, कि देर या टालमटोल नही करे वरना तुरंत कार्रवाई की जाएगी
