तिरुपति बालाजी मंदिर में हुए प्रसाद विवाद के बाद से ही मंदिरों को सरकारी निंयत्रण से मुक्त करने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने मुहिम शुरू कर दी है।इसी कड़ी में आज छग के राजधानी रायपुर में विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली का आयोजन किया आपको बता दें कि हिंदू सगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी राजभवन चौक के सामने एक घंटे तक बैठ गए। जिसके बाद इन लोगों की बात सुनने कैबिनेट कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप पहुंचे। इस दौरान केदार कश्यप जमीन पर बैठककर लोगों के साथ हनुमान चालीसा पाठ करते दिखे। हिंदू सगठनों के अधिकारियों ने कहा कि हमारा आंदोलन तिरुपति बालाजी से शुरु हुआ है उनका ये भी कहना है कि यह केवल एक मंदिर का मुद्दा नहीं है बल्कि यह पूरे देश के लिए हिंदू मंदिरों की पवित्रता और उनकी संपति के सही उपयोग की मांग है। जब तक हमारे मंदिर हमें नहीं सौंपे दिए जाते है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। तो वहीं हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के बीच पहुंचे मंत्री केदार कश्यप और उन्होंने कहा कि मैं आप को भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले समय में जो ज्ञापन हिंदू संगठनों के द्वारा दिया गया है उस पर उचित कार्रवाई होगी। बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के मामले में पूरे प्रदेश में हलचल सी मची हुई है। जिसके बाद से हिंदू संगठनों सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग पर आगे बढ़ रहा है। बता दें कि यह आंदोलन एक बड़ा रूप लेते जा रहा है…लेकिन अब देखना होगा कि हिंदू संगठनोंं की यह मुहिम कितना रंग ला पाती है
