इस महिने के दूसरे वीक में एंटरटेनमेंट का धमाका देखने को मिलेगा, क्योकि अलग- अलग OTT प्लेटफॉर्म पर अलग- अलग नई मूवी और सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसमें कॉमेडी, थ्रिलर, इमोशन सब शामिल होंगे। इसमें से कुछ मूवीज जैसे- सिंगल पापा, द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली, साली मौहब्बत जैसी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
Read More: Tanya Mittal Reality: आखिर कौन है तान्या मित्तल? जानिए उनके दावों की सच्चाई…
OTT पर सीरीज और नई फिल्मों का आगाज, रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब – (9 दिसंबर रिलीज On Sonyliv)
अगर आपको स्पोर्ट्स में इंट्रेस्ट है और आप सच्ची कहानियां देखना पसंद करते हैं तो ‘Real Kashmir Football Club’ सीरीज आपको पसंद आएगी। इस सीरीज में सच्ची घटना से प्रेरित होकर यह ड्रामा बनाया गया है, इसमें उन लोगों की कहानी है, जिन लोगों ने कश्मीर के अपने ‘रियल मैड्रिड’ की कल्पना करने का साहस किया और उन सभी नए प्लेयर्स की भी जिन्होंने इसको खेलने की पूरी तैयारी कर ली है।

इसमें दो व्यक्ति एक मुस्लिम जिस किरदार का नाम मोहम्मद जीशान अय्यूब और एक हिंदू किरदार जिसका नाम मनव कौल के बारें में है। जो घाटी में पहला प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब बनाने के लिए कठिनाईयों का सामना करते हैं।
Read More-MP CM met Riteshwar Maharaj: सद्गुरु श्री ऋतेश्वर महाराज का आगमन भोपाल आगमन,CM ने की मुलाकात
सिंगल पापा OTT सीरीज
इसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो की 30 साल का है, जिसका जल्द ही तलाक हो जाता है, और वो अपनी हर चीज के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर रहता है। ऐसे में जब तलाक हो जाता है, वो एक बच्चा गोद लेने की बात करता है, लेकिन यह आसान नहीं होता इसके लिए उसे अपने परिवार और एडॉप्शन ऑफिसर दोनों से डील करना पड़ता है। एक ओर परिवार को बच्चे को गोद लेने की अनुमति लेनी होती है, तो दूसरी ओर एडॉप्शन अधिकारी को साबित करना होता है, कि वो अकेले बच्चे का ख्याल रख सकता है।

यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 12 दिसंबर को रिलीज होगी।
साली मोहब्बत फिल्म
राधिका ऑप्टे की थ्रिलर फिल्म, जिसमें पूरी कहानी स्मिता किरदार के इर्द – गिर्द घूमती है। वो एक छोटे शहर की सिंपल सी हाउसवाइफ होती है। लेकिन अचानक उसके पति और कजिन की हत्या हो जाती है, जिसके बाद उसकी लाइफ में काफी उतार- चढ़ाव आते हैं, इसमें दिव्येंदु शर्मा पुलिस का किरदार निभा रहें है, जो इस केस की जांच करते हैं और कई राज खोलते है।

यह 12 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज होगी।
द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली फिल्म
यह फिल्म एक किरदार बानी के इर्द – गिर्द घूमती है, इस फिल्म में बानी मिडिल क्लास फैमिली की बड़ी बेटी होती है, जिस पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं, वो अपने से पहले दूसरों की जरुरतों के बारें में सोचती है। बस वो सिर्फ एक दिन खुद के भविष्य पर ध्यान देना चाहती है, लेकिन परिवार और पर्सनल दिक्कतें उसके करियर के आड़े आती हैं।
यह फिल्म 12 दिसंबर को ‘Jiohotstar’ पर रिलीज होगी।

