Operation Sindoor Film Controversy: पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश और दुख देखने को मिला, इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और भारतीय वायुसेना ने मंगलवार आधी रात के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 24 मिसाइलों से 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। जिसके बाद भारत की जनता सेलिब्रिटी सबमें उत्साह नजर आ रहा है, इसी बीच जाने माने डायरेक्टर निक्की भगनानी ने एक पोस्ट अपने शोसल मीडिया पर शेयर करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ऊपर फिल्म बनाने की घोषणा की। जिसके बाद लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया। और डायरेक्टर ने पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी।
READ MORE: TV Stars Criticize Celebrities: टीवी स्टार्स ने भारत-पाक तनाव पर चुप्पी साधे सेलेब्स पर भड़के…
ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का ऐलान, लोग भड़के…
निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म बनाने की घोषणा की और एक पोस्ट शेयर कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म का एआई जनरेटेड पोस्ट के नीचे लिखा कि- ‘भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर।’

इस पर यूजर भड़के…
इस पोस्ट को देखते ही लोग जमकर भड़के और लोगों ने इस तरह की आलोचना…एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘शर्म आनी चाहिए, पैसा कमाने के लिए ये सब…’ एक ने लिखा कि- ‘वैसे कोई एक्टर इस बारे में बात नहीं कर रहा है, पर अपना फायदा देखकर मूवी बनाने निकल पड़े सब।’ एक अन्य ने लिखा- ‘एक्टर्स और सेलिब्रिटी के पास पब्लिकली कुछ बोलने का दम नहीं है और वे इस पर फिल्म बनाकर सिर्फ पैसे कमाना चाहते हैं।’ एक ने लिखा कि – ‘इस तरह के मुद्दों पर पैसे बनाना बंद करो।’ एक ने लिखा- ‘अरे भाई अभी खत्म तो होने दे।’ एक ने लिखा कि – ‘अपने आप को और अपने देश को शर्मिंदा करना बंद करो।’
फिल्म के प्रोड्यूसर ने पोस्टर डिलीट कर मांगी माफी…
निक्की भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा –
“कुछ समय पहले मैंने सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की एक फिल्म की घोषणा की थी, जो हमारी सेना के एक बहादुरी भरे मिशन से प्रेरित है। मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या किसी को दुखी करना बिल्कुल नहीं था। अगर किसी को मेरी बात या इस घोषणा से बुरा लगा हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”

“एक फिल्म निर्माता के तौर पर मैं हमेशा ऐसी कहानियां दिखाना चाहता हूं जो लोगों को प्रेरित करें और हमारे देश के जज्बे और बलिदान को दिखाएं। हमारे सैनिकों की बहादुरी, अनुशासन और देशभक्ति ने मुझे हमेशा बहुत प्रभावित किया है। ऑपरेशन सिंदूर भी इसी सोच से शुरू हुआ था। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि उन सभी वीर जवानों को सम्मान देने की कोशिश है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।”
उन्होंने आगे लिखा कि –
“मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारी सेना का दिल से धन्यवाद करता हूं, जो दिन-रात मेहनत करके हमारे देश को सुरक्षित और मजबूत बनाए हुए हैं। यह फिल्म किसी नाम या पैसे के लिए नहीं बनाई जा रही, बल्कि देश के प्रति सम्मान, प्यार और आभार के भाव से बनाई गई है।”
“हमारी दुआएं और सम्मान हमेशा उन शहीदों और उनके परिवारों के साथ रहेंगे, जिन्होंने अपनी जान देकर हमें हर दिन एक सुरक्षित जीवन दिया। अगर इस फिल्म की वजह से किसी को भी ठेस पहुंची हो या असहज महसूस हुआ हो, तो मैं फिर से माफी मांगता हूं और आप सभी से समझदारी और समर्थन की उम्मीद करता हूं।”
डायरेक्टर ने मांगी माफी..
फिल्म के डायरेक्टर उत्तम माहेश्वरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगते हुए कहा कि- ‘हमारे भारतीय सैनिकों के वीरता से प्रेरित आधारित फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की घोषणा के लिए मैं ईमानदारी से माफी चाहता हूं। इसका उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या भड़काना नहीं था। उन्होंने कहा मैं हमारे जवानों के साहस, बलिदान और शक्ति से काफी प्रभावित हुआ और बस इस कहानी को सबके सामने लाना चाहता था।’

