operation sindhu indian citizens return: ऑपरेशन सिंधु, ईरान से भारतीय नागरिक भारत लौटे
operation sindhu indian citizens return नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारत लौटने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या अब 1,117 हो गई है। शनिवार रात को मशहद से एक और चार्टर फ्लाइट दिल्ली पहुंची, जिसमें 290 नागरिक थे। इससे पहले उसी दिन शाम 4:30 बजे 310 नागरिकों का एक और जत्था दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। इन यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ‘वन्दे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए, जिससे हर किसी के दिल में देशभक्ति का जोश भर दिया।
ऑपरेशन सिंधुः छात्रों की तेजी से वापसी
ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीय सरकार ने ईरान में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए अद्वितीय कदम उठाए हैं। 19 जून को दो बैच में करीब 407 भारतीय नागरिकों को स्वदेश भेजा गया था। इसके अलावा, 20 जून को दो फ्लाइट्स के जरिए 290 कश्मीरी छात्रों सहित 407 नागरिक भारत लौटे। इस प्रक्रिया में विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास की अहम भूमिका रही है।
भारत लौटने वाले नागरिकों की भावनाएं
ईरान से लौटने वाले भारतीय नागरिकों का कहना था कि भारत सरकार और भारतीय दूतावास ने उनकी पूरी देखभाल की। उन्होंने ऑपरेशन सिंधु की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास ने उन्हें सुरक्षित रहने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही यात्रियों के चेहरों पर राहत और खुशी की झलक थी। कुछ नागरिकों ने तो आंसू भी बहाए, और जमीन पर माथा टेका।
Another flight brings back 290 Indians from Iran under Op Sindhu, total evacuated reaches 1,117
Read @ANI Story | https://t.co/0cZjLtPX8P#OperationSindhu #India #Iran pic.twitter.com/eGQSCvQRdH
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2025
मोहम्मद अशफाक ने कहा, “अपने देश लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। दूतावास ने हमारी पूरी देखभाल की, मैं उनका शुक्रगुजार हूं।” वहीं, उस्ताक, जो कश्मीर से हैं, ने कहा, “ईरान में हालात बहुत खराब थे, लेकिन भारत सरकार और दूतावास का धन्यवाद करता हूं।”
सैयद निहाल हैदर ने कहा, “जब हम वहां थे, तो ऐसा महसूस हो रहा था जैसे फंस गए हैं, लेकिन भारत सरकार ने हमारे लिए शानदार इंतजाम किए।”
फातिमा ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा, “अब अपने देश वापस आकर मुझे शांति महसूस हो रही है, यह बहुत खुशी की बात है।”
प्रयागराज की अलमास रिजवी का बयान
अलमास रिजवी, जो प्रयागराज की रहने वाली हैं, ने बताया, “हमें अच्छे होटल में ठहराया गया था, समय पर लंच, डिनर, सब कुछ दिया गया। भारत लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। भारतीय दूतावास ने हमें यह एहसास भी नहीं होने दिया कि हम युद्ध जैसी स्थिति में रह रहे थे।”
भारत सरकार द्वारा सुरक्षा और राहत प्रबंधन
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से करीब 1000 नागरिकों को स्वदेश लाने की व्यवस्था की। इन नागरिकों में ज्यादातर छात्र शामिल थे। ईरानी एयरलाइन माहान ने तीन चार्टर फ्लाइट्स के जरिए नागरिकों को भारत भेजा।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने ईरान से लौटे नागरिकों का स्वागत किया, और उनके परिवारों से मिलने पर खुशी जाहिर की।
ईरान ने खोला एयरस्पेस, ऑपरेशन सिंधु जारी रहेगा
ईरान ने हाल ही में अपने एयरस्पेस को भारत के लिए खोलने की अनुमति दी, जिससे भारतीय नागरिकों की निकासी की प्रक्रिया तेज हो गई। ईरान ने इस पर से पाबंदी हटा ली थी, और इससे करीब 1000 नागरिकों को निकालने का रास्ता साफ हुआ। अगर जरूरत पड़ी, तो आने वाले दिनों में और फ्लाइट्स भी चलाई जा सकती हैं।
ऑपरेशन सिंधु में भारत की भूमिका
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु के तहत नागरिकों की वापसी के लिए बेहद तेज और प्रभावी कदम उठाए। भारतीय दूतावास और सरकारी एजेंसियों के समन्वय से यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की जा रही है।
Read More :-देश के चार राज्यों में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: गुजरात में कम मतदान, परिणाम 23 जून को
Watch Now :- कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की दूर्दशा | GOVTSCHOOL| BHOPAL
