भोपाल स्टेशन पर डरी-सहमी हालत में मिलीं बालिकाएं
RPF minor rescue Delhi to Bhopal: खबर राजधानी भोपाल से है जहां भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 पर सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह गश्त कर रहे थे… तभी उन्होंने तीन नाबालिग बालिकाओं को डरी-सहमी स्थिति में बैठे हुए देखा। उन्होंने तुरंत महिला आरक्षक उमा पटेल को बुलाया और बालिकाओं से बातचीत कर स्थिति को समझने का प्रयास किया।
बिना जानकारी के दिल्ली से भोपाल पहुंची थीं बालिकाएं
बतादें कि बालिकाओं से पूछताछ में सामने आया कि वे दिल्ली से अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर बिना किसी को बताए किसी अज्ञात ट्रेन में बैठकर भोपाल पहुंच गई थीं। स्थानीय यात्रियों से पूछताछ के बावजूद कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी थी।
read more: सावन में श्रद्धालुओं के लिए सौगात… भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू
RPF ने दिखाई सतर्कता… गौरवी सखी सेंटर को सौंपा
महिला आरक्षक उमा पटेल एवं प्रभारी राकेश कुमार ने बालिकाओं को RPF पोस्ट पर लाकर उनका सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण कराया और बाल संरक्षण के तहत उन्हें गौरवी सखी सेंटर के सुपुर्द किया गया। साथ ही परिजनों से संपर्क कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया गया।

ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते‘ से बची बच्चियों की जिंदगी
मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देशन में चल रहे ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के अंतर्गत यह सफलता RPF की तत्परता और संवेदनशीलता का प्रमाण है। यह अभियान रेलवे परिसरों में नाबालिग बच्चों की सुरक्षा और सहायता के लिए विशेष रूप से संचालित किया जा रहा है।
रेलवे की अपील… सतर्क रहें और तुरंत सूचित करें
RPF minor rescue Delhi to Bhopal: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की कि यदि वे स्टेशन पर कोई भी असहाय खोया या संदिग्ध बच्चा देखें तो तुरंत RPF को सूचित करें। यात्रियों की सक्रिय भागीदारी से ही ऐसे बच्चों को समय रहते सहायता मिल सकती है।
read more: ग्यारसपुर में धार्मिक मेले की भव्यता के बाद गंदगी का अम्बार, ग्रामीणों में रोष
