MP News: सागर जिले के मकरोनिया नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर में मातृछाया सिटी ओपीडी का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्लिनिक और नर्सिंग होम के संचालक डॉ. लखन पटेल को अपनी शुभकामनाएं दीं। विधायक लारिया ने अपने संबोधन में मातृछाया क्लिनिक और नर्सिंग होम की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र साबित होगा। इसके माध्यम से स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।
विधायक ने मातृछाया सिटी ओपीडी का किया शुभारंभ

MP News: उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, पार्षद बलवंत सिंह, विवेक सक्सेना, महामंत्री बाबूलाल रोहित और पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने क्लिनिक की सफलता और इसके योगदान की सराहना की। मातृछाया क्लिनिक/नर्सिंग होम स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा।
