Opal Suchata Miss World 2025: थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। हैदराबाद के हाइटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित इस भव्य समारोह में ओपल ने दुनिया भर की 107 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। 21 साल की उम्र में यह खिताब जीतने वाली ओपल पहली थाई सुंदरी हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज अपने देश को दिलाया।
Read More: Rinku Priya Engagement: 8 जून को होगी रिंकू-प्रिया की सगाई, जानिए इनकी दिलचस्प लवस्टोरी…
मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने पहनाया ताज…
पिछली विजेता मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने ओपल को उनके इस ऐतिहासिक क्षण में ताज पहनाया। वहीं, इस वर्ष मिस वर्ल्ड की रनर-अप रहीं एथियोपिया की हासेट डेरेज। पोलैंड की माजा क्लाज्दा सेकेंड रनर-अप और मार्टिनिक की ओरेली जोआचिम थर्ड रनर-अप घोषित की गईं।
View this post on Instagram
“ये सिर्फ मेरी नहीं, हर लड़की की जीत है” – ओपल
विजय के बाद मंच पर बोलते हुए ओपल सुचाता ने कहा,
“ये मेरी निजी जीत नहीं है, बल्कि उन युवा लड़कियों की भी जीत है जो बदलाव लाना चाहती हैं। इस प्रतिष्ठित मंच का हिस्सा बनकर और इसे रिप्रजेंट कर पाना मेरे लिए गर्व की बात है।”
उन्होंने आगे कहा,
“मेरे देशवासी 72 सालों से इस पल का इंतजार कर रहे थे। ताज पहनते ही मेरे मन में सिर्फ मेरे परिवार और टीम का चेहरा था, जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया।”
कौन हैं ओपल सुचाता चुआंगश्री?
ओपल का जन्म 20 मार्च 2003 को थाईलैंड के फुकेत शहर में हुआ था। वर्तमान में वह थामसैट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन्स की पढ़ाई कर रही हैं। थाई, अंग्रेज़ी और चीनी भाषा में दक्षता रखने वाली ओपल ने कम उम्र में ही समाज सेवा की दिशा में काम शुरू कर दिया था।

‘Opal For Her’ पहल से बनीं रोल मॉडल…
16 साल की उम्र में गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझने के बाद ओपल ने महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए ‘Opal For Her’ नामक पहल की शुरुआत की। आज यह पहल थाईलैंड में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा सामाजिक आंदोलन बन चुकी है।
मिस यूनिवर्स से मिस वर्ल्ड तक का सफर…
ओपल ने 2024 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया था और तीसरे स्थान पर रहीं। बाद में उन्होंने मिस वर्ल्ड थाईलैंड 2025 का खिताब जीतने के बाद मिस यूनिवर्स थाईलैंड का ताज त्याग दिया। उनके इस फैसले से यह जाहिर होता है कि वह केवल खिताब नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-20 में…
मिस वर्ल्ड 2025 में कुल 108 देशों की प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं राजस्थान के कोटा की रहने वालीं नंदिनी गुप्ता ने टॉप-20 में जगह बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। भले ही वो टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं, लेकिन उन्होंने “टॉप मॉडल” टाइटल जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया।
भारत की नंदिनी गुप्ता का प्रदर्शन…
कोटा (राजस्थान) की मॉडल नंदिनी गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप मॉडल का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने टॉप-40 से होते हुए टॉप-20 तक का सफर तय किया। हालांकि वह फाइनल आठ में जगह नहीं बना सकीं, फिर भी उनके आत्मविश्वास और मंच पर उपस्थिति ने दर्शकों को प्रभावित किया।

सोनू सूद को मिला ‘मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’…
मशहूर अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद को मिस वर्ल्ड 2025 में उनके सामाजिक कार्यों के लिए ‘ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ से नवाजा गया। इस समारोह में वह जूरी मेंबर भी थे। खास बात ये रही कि विजेता ओपल सुचाता से फाइनल सवाल सोनू सूद ने ही किया।
सेलिब्रिटी सितारों की मौजूदगी से सजा रंगारंग फिनाले…
हैदराबाद में आयोजित फिनाले में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। ईशान खट्टर और जैकलीन फर्नांडिस ने मंच पर शानदार परफॉर्मेंस दी। चिरंजीवी, विजय देवरकोंडा और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जैसे सितारों ने समारोह में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाए।
