Online Laptop Shopping: अगर आप भी ऑनलाइन सामान मंगवाते है तो सावधान हो जाइए, क्यों आजकल ऑनलाइन मंगवाए गए सामानों में सांप, और पत्थर निकल रहे है। जी हां कुछ वक्त पहले एक शख्स ने ऑनलाइन सामान मंगवाया था तो उसमे सांप निकला था, और अब पत्थर निकला है।
उड़िशा के संबलपुर जिले से ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक शख्स ने ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया था। जब लैपटॉप डिलीवर हुआ तो उसने इसकी अनबॉक्सिंग की। शख्स ने जैसे ही अनबॉक्सिंग की तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, पैकेट में लेपटॉप की जगह पत्थर निकला।
61 हजार रुपये का मंगवाया लैपटॉप
दरअसल, ओड़िशा के संबलपुर में एक डॉक्टर ने ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाया था, लेकिन जब डिलीवरी हुई तो पैकेट खोलते ही उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। क्योंकि, ₹61,000 के लैपटॉप की जगह एक संगमरमर का टुकड़ा मिला। मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल रोड के निवासी डॉ. चौबर्ग नायक ने 4 फरवरी को एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से लैपटॉप ऑर्डर किया था। लैपटॉप डिलीवर होने के बाद जब उन्होंने पैकेट खोला, तो उसमें लैपटॉप की जगह सफेद संगमरमर की पट्टी निकली।
Read More:- Mp cm ghoshna: एमपी के मुखिया ने किया बड़ा ऐलान, अंगदान और देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान
फ्रॉड होने पर दर्ज कराया केस
इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत ई-कॉमर्स कंपनी से Contact किया, और शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि जब वहां से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया…और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि यह गलती पैकिंग के दौरान हुई या फिर डिलीवरी के समय किसी ने जानबूझकर लैपटॉप को बदल दिया। इस घटना के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
