
One Pulse Nord CE4 Lite की शुरुआती कीमत ₹19,999
One Pulse Nord CE4 Lite: टेक कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में मिड-बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में ‘वन पल्स नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी’ को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

Nord CE4 Lite मध्ये 50-मेगापिक्सेल Sony LYT-600 प्राइमरी कॅमेरा आणि क्वालकॉम स्नॅपड्रॅगन 695 चिपसेट आहे ज्यामध्ये Android 14 आधारित ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) आहे. कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन- मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज में लॉन्च किया है।
Read More- OnePlus Nord CE 4 Lite 5G launched in India !
One Pulse Nord CE4 Lite: कीमत और उपलब्धता
खरीदार इन स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट से 27 जून से खरीद पाएंगे। 27 जून को यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन, मेगा ब्लू और सुपर सिल्वर में उपलब्ध होगा। वहीं, ग्राहकों को अल्ट्रा ऑरेंज का इंतजार करना होगा।
रैम-स्टोरेज और लागत
रैम-स्टोरेज और लागत की बात करें तो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 19,999 रुपए और 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 22,999 रुपए में मिलेगा।
OnePlus Nord CE4 Lite के स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE4 Lite का डिस्प्ले 6.67 इंच FHD + AMOLED इशकी फ्रेम रेट 120 हर्ट्ज तक और 1080x2400p को सपोर्ट करेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 2100 निस्ट होगी। रियर कैमरा 50 एमपी + 2 एमपी के साथ और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ आ रहा है। यह एंड्रॉइड ओएस 14, ऑक्सीजन ओएस प्रोसेसर पर काम करता है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 और 5,500 एमएएच बैटरी के साथ 80 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.
Read More: केदारनाथ धाम जा रहे हैं तो घर बैठे करें Online Registration
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें