One Nation, One Election: “एक देश, एक चुनाव” की अवधारणा पर राष्ट्रव्यापी चर्चा के बीच केंद्र सरकार की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) 20 मई को उत्तराखंड दौरे पर आ रही है। इस समिति में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी समेत कुल 40 सांसद शामिल हैं और इसका नेतृत्व सांसद पीपी चौधरी कर रहे हैं। समिति महाराष्ट्र के बाद उत्तराखंड से अपनी रायशुमारी की शुरुआत कर रही है।

One Nation, One Election: क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर संवाद करेगी
जेपीसी 20 से 22 मई तक देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर संवाद करेगी। 20 मई की शाम समिति देहरादून पहुंचेगी और 21 मई को मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह, वित्त, कानून व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से “एक देश, एक चुनाव” को लेकर विचार-विमर्श करेगी। इसके अलावा NTPC और THDC के अधिकारियों से भी मुलाकात की जाएगी।
One Nation, One Election: विशेषज्ञों और लोक कलाकारों से भी चर्चा करेगी
समिति का उद्देश्य राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ समाज के अन्य हितधारकों की राय जानना है। इस सिलसिले में समिति राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, बार काउंसिल सदस्यों, IIT रुड़की के विशेषज्ञों और लोक कलाकारों से भी चर्चा करेगी।
अपनी रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत करेगी
One Nation, One Election: 22 मई को दौरे के अंतिम दिन समिति राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से भी विचार-विमर्श करेगी। इस संवाद प्रक्रिया के तहत समिति विभिन्न राज्यों का दौरा कर फीडबैक इकट्ठा करेगी और अंततः अपनी रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत करेगी।
READ MORE:योगी आदित्यनाथ बोले: विकसित भारत आत्मविश्वास से भरपूर, शिक्षकों की भूमिका अहम
